चक्रवाती तूफान महा के असर से छाए बादल, गरज चमक की स्थिति

भोपाल। अक्टूबर बीतने पर उम्मीद लगाई जा रही थी कि अब बारिश के मौसम से निजात मिलेगी लेकिन फिलहाल ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। नवंबर महीने के तीन दिन बीत गए हैं और आसमान में बादलों ने डेरा डाला हुआ है। नवंबर की पहली तारिख को शहर के मौसम में खास बदलाव नहीं हुआ लेकिन अब एक और सुपर साइक्लोन महा का असर शुरू हो गया है इसके कारण दिनभर ही बादल छाए रहे और हल्की वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार तूफान महा के प्रभाव से पश्चिमी मप्र में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को भी बादल छाए रहने की उम्मीद है। शाम और रात के समय में गरज चमक की स्थिति बन सकती है। तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है।

ऐसा रहेग मौसम


About Author
Avatar

Mp Breaking News