CM और CS की पसंद IAS अविनाश लवानिया बने भोपाल कलेक्टर

भोपाल| रविंद्र सिंह राजपूत| मध्य प्रदेश (madhya Pradesh) की राजधानी में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े (Tarun Pithode) का तबादला कर दिया । उनके स्थान पर अविनाश लवानिया ( IAS Avinash Lavania ) को कलेक्टर बनाया गया है। सरकार ने गेहूं खरीदी में ऑल टाइम रिकॉर्ड तक पहुंचाने का तोहफा उन्हें भोपाल कलेक्टर के रूप में दिया है| बता दें कि अविनाश खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के डायरेक्टर और राज्य भंडार गृह निगम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। निवर्तमान कलेक्टर तरुण पिथोड़े को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मध्य प्रदेश का संचालक बनाया गया है।

2009 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश लवानिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के पसंद के अधिकारी बताये जाते हैं| पिछले दिनों उनको भोपाल कलेक्टर बनाये जाने की अटकलें जोरों पर थी| लवानिया उस समय भी चर्चाओं में आ गए थे जब मुख्यमंत्री ने विशेष मिशन के तहत 3 सदस्यीय हाई पावर कमेटी में बतौर सदस्य शामिल कर इंदौर भेजा था।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News