CM Dr Mohan Yadav appeal: मध्य प्रदेश के कई जिलों में अभी से तेज गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है, कई जगह दोपहर के समय लू जैसे हालत अभी से बनने लगे हैं, ऐसे में राहगीरों के लिए पीने की पानी और छायादार स्थान तलाशना कठिन हो जाता है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसे लेकर अपील की है।
शीतल जल लिखी प्याऊ पहले जगह जगह दिख जाया करती थीं , लोग निःशुल्क पेयजल सेवा करते थे, कुछ वर्षों पहले तक बहुत कीमत पर पानी मिल जाया करता था लेकिन पैकिंग ड्रिंकिंग यानि बोतल में आने वाले पानी ने इसे लगभग बंद कर दिया है अब ये बहुत कम जगह ही दिखाई देती है, जिसकी मार सबसे अधिक गरीब वर्ग झेलता है।

जनप्रतिनिधियों से की ये अपील
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर्स, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी नगरीय निकाय, स्थानीय निकाय के अध्यक्षों से अपील की है कि वे अपने अपने वार्ड में क्षेत्र में ठन्डे पानी की प्याऊ लगवाएं लोगों के लिए छायादार स्थान का चयन करें जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिल सकेगी।
कलेक्टर्स को शीघ्र निर्देश जारी करेंगे सीएम
एक वीडियो सन्देश जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पेयजल उपलब्धता और जल संरक्षण को लेकर जल्दी ही कलेक्टर्स से बात करेंगे और निर्देश जारी करेंगे, उन्होंने कहा किसी प्यासे की प्यास बिझाया हमारे यहाँ पुण्य माना जाता है।
ग्रीष्मकालीन मौसम को ध्यान में रखते हुए स्थानीय निकायों के सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि वे आमजन के लिए शीतल जल की उपलब्धता सुनिश्चित करें, साथ ही प्याऊ और छायादार स्थानों की समुचित व्यवस्था करें।
इसके साथ ही जल संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। इस… pic.twitter.com/956DktayR7
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 17, 2025