मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज खरगोन स्थित अभ्युदय विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित श्रीराम दरबार मंदिर का लोकार्पण किया एवं विद्यार्थियों से संवाद किया। सीएम ने विद्यार्थियों से स्वदेश अपनाने का आह्वान किया साथ ही कहा कि वे IAS, IPS बनने का सपना जरुर देखें लेकिन ये भी संकल्प लें कि मैं एक उद्यमी बनूँगा, आदर्श किसान, आदर्श शिक्षक और आदर्श नेता बनूँगा।
मुख्यमंत्री ने कहा बदलते दौर में बहुत से देश भारत की तरक्की को पसंद नहीं कर रहे, बढती ताकत को पसंद नहीं कर रहे , भारत को रोकना चाह रहे हैं इसलिए मैं आप युवाओं से आह्वान कर रहा हूँ कि आज से मेक इन इंडिया यानि भारत में बना सामान ही खरीदूंगा ये संकल्प लें।
मुख्यमंत्री ने युवाओं को दिलाया नया संकल्प
उन्होंने युवाओं से उनके सपनों और लक्ष्य की बात करते हुए कहा यदि मैं यहाँ बैठे किसी भी युवा से पूछूँगा कि उसे क्या बनना है तो कोई कहेगा मुझे आईएएस बनना है, किसी को आईपीएस बनना है, कोई कहेगा मुझे सरकारी नौकरी करना है लेकिन मैं कहना चाहता हूँ ये सपने जरुर देखो लेकिन अज ये संकल्प लो कि मैं एक उद्योगपति बनूँगा, एक आदर्श किसान बनूँगा, एक आदर्श शिक्षक एक आदर्श नेता बनूँगा।
इतिहास गवाह है कि क्रांतियों के सूत्रधार हमेशा युवा ही रहे हैं
मुख्यमंत्री ने कहा है कि भारत को विकसित बनाने में युवाओं का सबसे बड़ा योगदान होगा। इतिहास गवाह है कि क्रांतियों के सूत्रधार हमेशा युवा ही रहे हैं। भारत और मध्य प्रदेश को विकसित बनाने में हमारे युवाओं को अपनी असीम ऊर्जा का देश और समाज के नवनिर्माण में समुचित उपयोग करना सीखना होगा। यह हमारी जिम्मेदारी भी है और जरूरत भी।
युवाओं से आह्वान करता हूँ, 'Make In India' को अपनाएं…@makeinindia pic.twitter.com/vy3lI7IcUD
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 2, 2025
युवा शक्ति उद्यमी, आदर्श शिक्षक, आदर्श किसान और आदर्श नेता बनने का भी लक्ष्य तय करें… pic.twitter.com/bgjOwYcGwK
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 2, 2025





