CM Dr Mohan Yadav launches Sampada 2.0 software: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल से ई-पंजीयन एवं ई-स्टॉम्पिंग की नवीन प्रणाली पर विकसित सॉफ्टवेयर ‘संपदा -2.0’ का प्रदेश स्तरीय शुभारंभ किया, इसके शुभारंभ के बाद अब पूरे प्रदेश में रजिस्ट्री प्रक्रिया आसान और सरल हो जाएगी, इस मौके पर सीएम डॉ यादव ने इसके पीछे छिपे प्रधानमंत्री मोदी के विजन की प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि वित्त और राजस्व से जुड़े कामों के लिए ये जरूरी नहीं है कि आपके पास बड़ी बड़ी डिग्री हो, आपके पास होने चाहिए दूर द्रष्टि और सोचने के बड़ा आसमान, मोहन यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के समय और राजीव गांधी के 15 पैसे पहुँचने के बयान का उदाहरण देते हुए कहा क कि एक चाय वाले ने प्रधानमंत्री बनकर न सिर्फ तकनीक की क्रांति ला दी बल्कि डिजिटल इंडिया बनाकर भ्रष्टाचार की जड़ों को भी खत्म कर दिया।
सीएम डॉ मोहन यादव ने किया Sampada 2.0 software का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने कहा संपत्ति के क्रय-विक्रय की प्रक्रिया को सरल व सुगम बनाने के लिए ई-पंजीयन एवं ई-स्टेम्पिंग की नवीन तकनीक पर विकसित ‘संपदा 2.0’ पोर्टल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘Ease Of Living’ की लक्ष्य सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अब संपत्ति पंजीयन की प्रकिया के डिजिटलीकरण से कहीं से भी प्रदेश के किसी भी जिले में प्रॉपर्टी का ई-पंजीयन कराया जा सकेगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह सुविधा प्रदेशवासियों के जीवन को आसान बनाने की हमारी सरकार की संकल्प पूर्ति में मील का पत्थर सिद्ध होगी।
CM Dr Mohan Yadav बोले, सोचने का आसमान बड़ा होना चाहिए
उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया मिशन अब कल्पवृक्ष की तरह बढ़ रहा है आप जो सोचोगे वो सब मिल जायेगा बस सोचने का आसमान छोटा नहीं चाहिए, बड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा मनमोहन सिंह 20 साल देश के फायनेंस से जुड़े पदों पर रहे लेकिन वे जीरो बैलेंस पर खाते नहीं खुलवा पाए जिससे उन्हें सरकारी मदद मिल सके, और एक चाय वाले में बिना मोटी मोटी डिग्री नहीं थी लेकिन उन्होंने कर दिखाया, राजीव गांधी की 15 पैसे वाली बात का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें 1 रुपये भेजने पर 15 पैसे मिलने का दर्द था लेकिन दवा उनके पास नहीं थी, दवा हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने दी।
Stamp Vendors व पंजीयन कार्य से जुड़े अन्य लोगों की मुझे चिंता है
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि पंजीयन की व्यवस्ता डिजिटल हो जाने से स्टाम्प वेंडर के काम पर जरुर असर होगा लेकिन आपकी चिंता मुझे है कोई ना कोई रास्ता आपके लिए भी निकालेंगे, लेकिन इस सिस्टम में आये बदलाव के लिए मैं आपको बधाई देता हूँ।
फाइनेंस की डिग्री नहीं देश की ज़मीनी हकीकत और एहसास पर काम करते हैं हमारे प्रधानमंत्री
जीरो बजट अकाउंट को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने की पीएम मोदी की तारीफ़, पूर्व पीएम राजीव गांधी की बात को लेकर कहा "उनके दर्द की दवा हमारे पीएम के पास"@narendramodi @DrMohanYadav51… pic.twitter.com/ypgni1kYf7
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 10, 2024
बस सोचने का आसमान बड़ा होना चाहिए…
डिजिटल इंडिया मिशन को सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने बताया कल्पवृक्ष, कहा जो मांगोगे मिल जाएगा, पीएम मोदी का किया अभिनंदन…@narendramodi @DrMohanYadav51 @JagdishDevdaBJP @BJP4MP #Sampda2.0 pic.twitter.com/qbOQjiMY0X
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 10, 2024
स्टांप वेंडर व पंजीयन कार्य से जुड़े अन्य लोगों से बोले सीएम डॉ मोहन यादव
चिंता नहीं करना कोई रास्ता निकालेंगे @narendramodi @DrMohanYadav51 @JagdishDevdaBJP @BJP4MP #Sampda2.0 pic.twitter.com/JG8C5E0MZn
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 10, 2024