सदस्यता महाअभियान में शामिल सीएम डॉ मोहन यादव बोले, ये जनता का विश्वास है, जम्मू कश्मीर में किया BJP की जीत का दावा

मीडिया से बात करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज पुरे प्रदेश में उत्साह और उमंग दिखाई दे रहा है वो ये दिखता है कि भाजपा के प्रति जनता में कितना प्रेम और विश्वास है, उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि आज शाम तक हम सदस्यता का नया रिकॉर्ड बनायेंगे

CM Dr Mohan Yadav

BJP membership campaign : भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान का पहला चरण आज पूरा होने जा रहा है, मध्य प्रदेश भाजपा का एक एक कार्यकर्ता 100-100 नए सदस्य बनाने के लक्ष्य के साथ 64871 बूथ पर है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राजधानी भोपाल की नरेला विधानसभा में सदस्यता महाअभियान में शामिल हुए, लोगों का उत्साह देखकर उन्होंने कहा कि ये जनता का भाजपा की सरकार के प्रति प्रेम और विश्वास है कि बड़ी संख्या में लोग दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, उन्होंने विश्वास जताया कि आज हम एक नया रिकॉर्ड बनायेंगे

भाजपा के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भाजपा मध्य प्रदेश सदस्यता का महाअभियान चला रही है, सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित एक एक कार्यकर्ता बूथ पर मौजूद है और पार्टी से नए सदस्यों को जोड़ने के लिए जुटा हुआ है

सीएम डॉ मोहन यादव ने नरेला विधानसभा में बनाये नए सदस्य  

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राजधानी भोपाल की नरेला विधानसभा के महामाई मंडल में बूथ क्रमांक 138,134 पर पहुंचे उन्होंने क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की और उनसे भाजपा का सदस्य बनने की अपील की, क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया

हम सदस्यता का नया रिकॉर्ड बनायेंगे 

मीडिया से बात करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज पुरे प्रदेश में उत्साह और उमंग दिखाई दे रहा है वो ये दिखता है कि भाजपा के प्रति जनता में कितना प्रेम और विश्वास है, उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि आज शाम तक हम सदस्यता का नया रिकॉर्ड बनायेंगे

जम्मू कश्मीर में BJP की सरकार बनेगी 

जम्मू कश्मीर में आज हो रही वोटिंग के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 साल बाद वहां चुनाव हो रहे हैं मैंने खुद देखा है कि 370 हटने के बाद पूरी घाटी में वहां अब एक नया अनुकूल वातावरण बन रहा है, आज  पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है हम तो चाहते हैं भाजपा का कार्य क्षेत्र बढे, मुझे विश्वास है कि जम्मू कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News