भोपाल में 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म को सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया दरिंदगी, निंदा करते हुए स्पेशल कोर्ट से जल्द न्याय दिलाने के निर्देश

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। आरोपी शिक्षक कासिम रेहान है जो उस समय स्कूल में था, ऐसे दरिंदगी की मैं निंदा करता हूँ,  मैंने सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं

CM Dr Mohan Yadav

Bhopal News : राजधानी भोपाल के एक स्कूल में लगभग तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी और शर्मनाक घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक्शन मोड में हैं उन्होंने इस घटना को दरिंदगी बताते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि मैं पीड़ित परिवार को स्पेशल कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा। 

ये कृत्य अत्यंत घृणित, शर्मनाक व निंदनीय, स्पेशल कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाया जायेगा 

सीएम डॉ मोहन यादव ने X पे एक वीडियो बाईट में कहा – भोपाल में एक स्कूल शिक्षक द्वारा तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। आरोपी शिक्षक कासिम रेहान है जो उस समय स्कूल में था, ऐसे दरिंदगी की मैं निंदा करता हूँ,  मैंने सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, साथ ही इस मामले में स्पेशल कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा। यह कृत्य अत्यंत घृणित, शर्मनाक व निंदनीय है।

पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया, कर रही पूछताछ 

गौरतलब है कि बच्ची की माँ से शिकायत मिलते ही पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया और फिर तत्काल कमलानगर थाने में आरोपी शिक्षक कासिम रेहान के विरुद्ध पॉस्को एक्ट और BNS की धाराओं के मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, पुलिस मामले की जाँच कर रही है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News