MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

सीएम डॉ. मोहन यादव आज भोपाल में करेंगे 406 करोड़ की औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन, अचारपुरा बन रहा है नया इंडस्ट्रियल हब

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
इन फैक्ट्रियों से लगभग 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान गोकलदास एक्सपोर्ट्स की गारमेंट यूनिट का दौरा भी करेंगे जहां 2500 महिलाएं काम करती हैं। इसी के साथ वे उद्योगपतियों से संवाद भी करेंगे।
सीएम डॉ. मोहन यादव आज भोपाल में करेंगे 406 करोड़ की औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन, अचारपुरा बन रहा है नया इंडस्ट्रियल हब

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल के अचारपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में 406 करोड़ रुपए के निवेश से बनने वाली 5 बड़ी औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे जो टेक्सटाइल, फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों में 12.88 हेक्टेयर भूमि पर स्थापित होंगी। इस दौरान 8 अन्य उद्योगों को जमीन आवंटन के आशय पत्र भी सौंपे जाएंगे।

सीएम अचारपुरा में गोकलदास एक्सपोर्ट्स की गारमेंट यूनिट का भ्रमण भी करेंगे, जहां 2500 महिलाएं कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री इन महिला श्रमिकों से बातचीत करेंगे और उत्पादन प्रक्रिया का जायजा लेंगे। यह इकाई न सिर्फ औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है, बल्कि महिला सशक्तिकरण का भी उदाहरण है।

मुख्यमंत्री करेंगे 400 करोड़ से अधिक की इकाइयों का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री मोहन यादव राजधानी के अचारपुरा में 5 प्रमुख इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे, जो टेक्सटाइल, फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों में 12.88 हेक्टेयर भूमि पर स्थापित होंगी। 406 करोड़ रुपए के निवेश से बनने वाली 5 बड़ी औद्योगिक इकाइयों से लगभग 1500 रोजगार सृजित होंगे। इन इकाइयों में शामिल हैं:

  • इंडो एकॉर्ड अप्पैरल्स: 125 करोड़ निवेश, 500 रोजगार
  • एसेड्स प्रा. लि.: 106 करोड़ निवेश, 100 रोजगार
  • सिनाई हेल्थकेयर: 100 करोड़ निवेश, 200 रोजगार
  • समर्थ एग्रीटेक: 50 करोड़ निवेश, 200 रोजगार
  • गोकलदास एक्सपोर्ट्स: 25 करोड़ निवेश, 500 रोजगार

इकाइयों को सौपेंगे भूमि आवंटन आशय-पत्र

भोपाल के अचारपुरा क्षेत्र को विशेष रूप से टेक्सटाइल और फार्मा सेक्टर के लिए विकसित किया जा रहा है। इसी के साथ मुख्यमंत्री 8 नई इकाइयों को भूमि आवंटन के आशय-पत्र भी सौंपेंगे। इनमें शामिल हैं महालक्ष्मी दाल उद्योग, जियो फिल्टेक, प्रवाह एंटरप्राइजेज, योगी इंडस्ट्रीज, अजमेरा इंडस्ट्रीज, सामवी एंटरप्राइजेज और बैग क्रिएशन इंडिया। ये आठ उद्योग लगभग 12,495 वर्ग मीटर ज़मीन पर करीब 17.7 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे और 186 से ज़्यादा लोगों को नौकरी देंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्योगपतियों के साथ संवाद भी करेंगे।