कमलनाथ ने कहा- “विधायकों का साथ है मेरी मुस्कुराहट का राज़”, फ्लोर टेस्ट में जीत का भरोसा जताया

भोपाल। रविवार शाम मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक में भरोसा जताया कि 16 मार्च को प्रस्तावित फ्लोर टेस्ट में जीत कांग्रेस की ही होगी। उन्होने कहा कि  भाजपा द्वारा अनैतिक और असंवैधानिक रूप से पैदा किए गए संकट के इस दौर में जीत हमारी होगी,  हर हाल में होगी और हम सब एकजुट है। लोकतंत्र की रक्षा और प्रजातंत्रिक मूल्यों के लिए हमारा मनोबल शीर्ष पर है। सीएम ने कहा कि सभी पूछते है कि “मैं संकट के इस दौर में भी मुस्कुरा क्यों रहा हूँ”, तो वो इसलिए कि हमारी हर हाल में जीत होगी, हम सब एकजुट है, मुझे अपने विधायकों पर पूरा विश्वास है और मेरी मुस्कुराहट के पीछे आप सबके चेहरों पर दिख रही मुस्कुराहट है। कमलनाथ रविवार शाम मुख्यमंत्री निवास पर विधानसभा के बजट सत्र की पूर्व संध्या पर आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। विधायक दल की इस बैठक में उपस्थित सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के विचारों का पुरजोर समर्थन किया। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी , विवेक तनखा और अरुण यादव उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे विधायक जयपुर गए, हमने उन्हें बंधन में नहीं भेजा, हमने उन्हें इसलिए भेजा कि वो एक परिवारिक माहौल में एक साथ रहे। हमारे विधायक वहाँ घूमते रहे, मोबाइल का उपयोग करते रहे और बगैर रोक-टोक के रहे। वहीं भाजपा के नेता दिल्ली के इशारे पर कांग्रेस के विधायकों को बेंगलुरू में आज भी बंधक बनाकर रखे हुए हैं। उन्हें परिवार तक से बात करने की इजाजत नहीं है। मुख्यमंत्री ने सवाल किया क्यों उन्हें भोपाल नहीं लाया जा रहा है। हमसे कहा जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट करवाईए,  तो कैसा फ्लोर टेस्ट। पहले बंधक विधायकों को स्वतंत्र तो करिए,  उन्हें भोपाल तो लाइए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के भी 21 विधायक अगर बंधक बना लिए जाए तो क्या फ्लोर टेस्ट संवैधानिक होगा?


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News