एक्शन में CM कमलनाथ, विधायक पद की शपथ लेने के बाद किए ये बड़े ऐलान

CM-Kamal-Nath-in-action

भोपाल। छिंदवाड़ा उपचुनाव में विधायक चुने गए सीएम कमलनाथ ने सोमवार को विधायक पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने उन्हें शपथ दिलाई । इस दौरान कई मत्रियों समेत नेताओं ने सीएम कमलनाथ को बधाई दी। वही विधायक पद की शपथ लेते हुए कमलनाथ एक्शन में नजर आए उन्होंने कहा कि आज मैंने विधानसभा के सदस्य के रूप में पहली बार शपथ ली है। यह सही है कि मैंने लोकसभा के सदस्य के रूप में कई बार शपथ ली। दोनों लोकतंत्र के पवित्र मंदिर हैं। इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए और कहा हमारी पहली प्राथमिकता है कृषि क्षेत्र में काम किया जाए ।

नाथ ने कहा कि कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी कदमों के साथ प्रदेश के किसानों को खुशहाल बनाना। आज 70% से अधिक लोग कृषि व्यवस्था से जुड़े हैं। कृषि व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। किसानों के सम्मान को बढ़ाना, उन्हें उनकी उपज का सही दाम दिलाना, उन्हें आत्मनिर्भर व कर्ज मुक्त बनाना, हमारा पहला लक्ष्य।नाथ ने आगे कहा कि हमारा दूसरा प्रमुख लक्ष्य है नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराना। नौजवानों का भविष्य कैसे सुरक्षित हो।


About Author
Avatar

Mp Breaking News