भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि उम्मीद थी वे प्रदेश के मुद्दों पर बात करेंगे,विकास पर बात करेंगे ,किसानों की कर्ज माफी पर बात करेंगे , युवाओं के रोजगार पर बात करेंगे ,महिलाओं के सशक्तिकरण पर बात करेंगे, लेकिन वे इधर उधर की बात कर व झूठे आरोप लगाकर चले गये।
नाथ ने कहा कि उनके भाषणों में न किसान हित की बात थी, न युवाओं को रोजगार प्रदान करने की बात थी, ना महिलाओं के सशक्तिकरण की बात थी और ना विकास पर बात, सिर्फ कांग्रेस को कोसने की व झूठ परोस कर गुमराह करने की ही बात नजर आयी। कांग्रेस सरकार ने 22 लाख किसानों का कर्ज माफ किया और आचार संहिता के बाद हम बचे हुए किसानों का भी कर्ज माफ करेंगे। लेकिन कर्ज माफी पर भी मोदी जी झूठ परोस गए। एक और झूठ बिजली सप्लाई को लेकर उन्होंने परोसा कि हमने बिजली सप्लाई कम कर दी, लेकिन उसमें उन्होंने यह सच तो स्वीकार लिया कि हमने बिजली का बिल आधा कर दिया है और जहां तक बिजली सप्लाई की बात है। नाथ ने कहा कि देश पहले भी सुरक्षित था और पिछले 70 वर्षों में कांग्रेस ने इसे सुरक्षित ही रखा। यह कोई पिछले 5 साल में सुरक्षित नहीं बना।