भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में इस बार मानसून की भारी बारिश के बाद भी बेमौसम बारिश ने किसानों के चेहरों पर मायूसी ला दी है, इससे किसानों की खेतों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, पूरे प्रदेश के लगभग ज्यादातर जिलों में किसानों के हालात खराब है, वही अब ऐसे किसानों को राहत देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेमौसम बारिश के कारण फसलों को क्षति पहुंची है। सीएम ने किसानों को चिंता न करने की बात कही है।
बेमौसम बरसात के कारण कई जगह हमारे किसान भाइयों बहनों की फसलों को क्षति पहुंची है। लेकिन वह चिंता ना करें।
मैंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां किसानों की फसलों का नुकसान पहुंचा है, वहां तत्काल सर्वे का काम प्रारंभ करें। pic.twitter.com/1GQtHMk1qe
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) October 10, 2022
यह भी पढ़ें… अजय देवगन ने S.S.Rajamouli को दी जन्मदिन की बधाई, इन बड़े फिल्मों को कर चुके हैं डायरेक्ट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जहां फसलों को नुकसान पहुंचा है। तत्काल सर्वे का काम शुरू करें। हमें सर्वे के साथ-साथ क्षति का आकलन करके राहत की राशि किसान को देंगे। साथ ही फसल बीमा का लाभ किसानों को देने के निर्देश दिए है। सीएम ने कहा कि किसान भाई चिंता ना करें। क्षति हुई है तो उसकी भरपाई भी करेंगे। हम संकट से किसान भाईयों को निकाल कर ले जाएंगे।