मंदसौर में बेटियों की संख्या बढ़ने पर CM शिवराज ने जताई खुशी, कहा- मनाओ उत्सव

mp corona

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को झाबुआ, मंदसौर के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक ली, बैठक में स्थानीय विधायक सहित मंत्री हरदीप सिंह डंग, जगदीश देवड़ा भी वर्चुअल जुड़े, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर जिले की तारीफ करते हुए कहा कि सेक्स रेशियों 1000 लड़कों पर 1021 बेटियां हो गया है। इसे एक उत्सव के रूप में मनाएं। मैं खुद इस कार्यक्रम में शामिल होने आऊंगा। वही मुख्यमंत्री शिवराज ने मंदसौर जिले की समीक्षा करते हुए पूछा कि यहां अभी पेयजल की स्थिति क्या है जिसके जबाव में कलेक्टर ने बताया पेयजल की स्थिति संतोषजनक है। कहीं संकट नहीं है। नए बोर प्रतिबंधित है। कुछ एक स्थानों पर मांग के अनुसार परिवहन किया जा रहा है पेयजल का। वही नलजल के तहत 192 प्रोजेक्ट काम कर रहे हैं। नगरी क्षेत्र में चल रहे पेयजल प्रोजेक्ट के कारण सड़क में गड्ढे हो गए हैं। लोगों की परेशानी बढ़ी है।

यह भी पढ़ें… केबिनेट दर्जा प्राप्त राज्य खनिज निगम के अध्यक्ष और विधायक प्रदीप जायसवाल ने दी चेतावनी

सीएम ने दोनों जिलों के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सीएम ने कहा कि जहां नलजल योजनाएं बेहतर नहीं चल रही उनका रिव्यू कराएंगे। सी एम ने कहा कि नलजल योजनाएं भविष्य के लिये बेहतर बनें। जनता का पैसा है इसका सही उपयोग होना चाहिए। अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर चर्चा करें। ताकि भविष्य के लिए बेहतर योजना बन सकें। इसके साथ ही सीतामऊ नलजल योजना के संबंध में शिकायत आने पर मुख्यमंत्री ने कंपनी को पेमेंट ना करने के निर्देश दिए वही जलाभिषेक अभियान पर सी एम ने जनसहयोग लें। हमको जनता को एकजुट करना चाहिए। पानी को बचाए नहीं तो भविष्य में बड़ा जलसंकट का सामना करना पड़ेगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur