सीएम शिवराज ने दिए ये निर्देश, क्वारंटाइन सेंटर पर इस तरह बढ़ाएंगे लोगों का मनोबल

भोपाल

कोरोना जैसी भयानक बीमारी से आज पूरे देश भर में 42 हजार से ज्यादा लोग जूझ रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश की स्थिति की बात करें तो वो भी दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। संक्रमित मरीजों के आकंडे हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में जो लोग संक्रमित हो रहे हैं या क्वारंटाइन सेंटरों में हैं उनका मनोबल और हिम्मत धीरे-धीरे जवाब देने लगी है। ऐसे लोगों का मनोबल ना टूटे इसके लिए सरकार ने बेहद अनोखी पहल की है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि क्वारंटाइन सेंटरों में रहने वाले लोगों का हौंसला बनाए रखने के लिए वहां मनोरंजन का इंतजाम किया जाए। जिसके बाद अब इन सेंटरों में मनोरंजन के साधनों से लोगों के लिए कई एक्टिविटी का आयोजन किया जाएगा क्योंकि कई अन्य स्थानों पर कोरोना जैसी महामारी से जीतने के लिए इस तरह के आयोजन बेहद कारगर सिद्ध हो रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News