मुख्यमंत्री ने ली किसान मंच के पदाधिकारियों के साथ बैठक, लिए कई महत्वपूर्ण फैसले।

Gaurav Sharma
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान मंच के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में किसान कल्याण अहम मुद्दा रहा। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों से ना केवल किसान कल्याण के लिए सुझाव लिए बल्कि उनके जल्द क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों को निर्देश भी दिए है।

यह भी पढ़ें…औद्योगिक निवेश बढ़ाने शिवराज का मास्टरस्ट्रोक, 7 देशों के राजदूतों से करेंगे मुलाकात, दिल्ली रवाना

किसानों को जिस समस्या का मुख्य रूप से सामना करना पड़ता है वह है बिजली इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि “पर्याप्त बिजली की आपूर्ति के लिए 24 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रदान की गई है। शिविरों के माध्यम से विद्युत प्रदाय और विद्युत देयकों की त्रुटियों से जुड़ी शिकायतों का तत्काल समाधान किया जाए।” इसके अलावा काम में लापरवाही के चलते मुख्यमंत्री ने विद्युत कर्मचारी को जेल भिजवाने के निर्देश भी दिए।

शिवराज ने ऊर्जा विभाग को निर्देश दिया ” किसानों को कृषि कार्य के लिए अधिकतम सुविधाएं ऊर्जा विभाग की तरफ से दी जाएं। रबी फसलों के लिए पर्याप्त विद्युत प्रदाय, ट्रांसफार्मर को ओवरलोड से बचाने, बिगड़े ट्रांसफार्मर ठीक करवाने विभागीय अमला मुस्तैदी से कार्य करता रहे।

अनाज की गुणवत्ता और अनाज बीनने बचाने वाली महिलाओं को लेकर शिवराज ने कहा कि ” प्रदेश की सभी मंडियों में आने वाले अनाज और अन्य सामग्री की गुणवत्ता को देखने के लिए टेस्टिंग मशीनें स्थापित की जाएंगी। अनाज को बीनने व छानने का कार्य करने वाली बहनों को हम्मालों की तरह लायसेंस देने अथवा उनका पंजीयन कर अलग श्रेणी प्रदान की जाएगी।” इसके अलावा लापरवाही के चलते और शिकायतों के आधार पर शिवराज ने बीनागंज कृषि उपज मंडी के सहायक उप निरीक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए।

चौहान ने बैठक में यह भी बताया कि राजस्व जागरूकता और राजस्व त्रुटियों को लेकर जल्द ही प्रदेश में एक अभियान शुरू किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में नामातंरण और अन्य कार्यों को कम समय में पारदर्शी ढंग से किया जा रहा है, प्रदेश में राजस्व संबंधी कार्यों के तेजी से निपटारे की व्यवस्था की गई है। सायबर तहसील की अभिनव व्यवस्था की गई है।

मिलावटखोरों को चेतावनी देते हुए शिवराज में कहा कि दुग्ध पदार्थों में मिलावट करने वालों और इस कार्य को बढ़ावा देने वाले दोषियों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जाएगा। बाजार में बिकने वाले मावे और पनीर की गुणवत्ता यदि संदिग्ध होती है, तो कार्रवाई की जाएगी।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News