Fri, Dec 26, 2025

सीएम शिवराज ने की पटवारियों से मुलाकात, जल्द मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
Last Updated:
सीएम शिवराज ने की पटवारियों से मुलाकात, जल्द मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

Bhopal-Patwaris met the CM : मध्यप्रदेश के करीब 19 हजार पटवारी बुधवार से सार्वजनिक अवकाश पर है, हालांकि आज यानि शुक्रवार को उनका तीन दिवसीय अवकाश समाप्त हो गया लेकिन शनिवार और रविवार को सरकारी अवकाश होने से काम नहीं करेंगे। लगातार 3 दिन तक सार्वजनिक अवकाश पर जाने से पटवारियों के राजस्व के 263 तरह के काम काम प्रभावित हो रहे हैं। वही पटवारियों ने इस बात की भी संभावना जताई थी की अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह सोमवार से हड़ताल पर जा सकते है, शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मप्र पटवारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मिलने पहुंचा। सीएम ने मांगों को लेकर आश्वासन दिया है। सीएम शिवराज ने पटवारियों को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को सुनेंगे और बैठकर बात करेंगे। वही सीएम से मुलाकात के बाद पटवारियों ने मंदसौर में मीटिंग में निर्णय लेकर ही आगे की रणनीति तय करने का फैसला किया है।

यह है मांगे

मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में सीमांकन कार्य से विरत रहने, समान कार्य समान वेतन के आधार पर 2800 ग्रेड-पे देने एवं अन्य विषयों को लेकर 4 मई को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें कहा गया था कि 23 मई तक मांगें पूरी कर दें, लेकिन तय समय सीमा में मांगें पूरी नहीं की गई। इसके चलते 24, 25 और 26 मई तक पटवारी सामूहिक अवकाश पर चले गए।