भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश का मौसम बहुत ठंडा है, प्रदेश के अन्य शहरों की तरह राजधानी भोपाल में भी रात का तापमान बहुत कम होता जा रहा है, लोग ठिठुरन भरी सर्दी से जूझ रहे हैं, ऐसी सर्द रातों में रैन बसेरों में रह रहे श्रमिकों और गरीब लोगों का हालचाल जानने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) राजधानी में सोमवार की देर रात को निकले।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाहजहानी पार्क स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया, मुख्यमंत्री हमीदिया अस्पताल स्थित रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का जायजा लेने भी गए। उन्होंने वहां ठहरे नागरिकों से व्यवस्थाओं और सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। लोगों ने व्यवस्था पर संतोष जताते हुए बताया कि कंबल, अलाव व भोजन की समुचित व्यवस्था है।
ये भी पढ़ें – सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कमलनाथ का एंग्रीमैन अवतार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रैन बसेरों में रह रहे लोगों से उनका हालचाल जाना, उन्हें दो बीमार लोग भी मिले जिन्हें मुख्यमंत्री ने तत्काल अस्पताल में भर्ती करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए।
ये भी पढ़ें – PROMOTION : MP के इन अधिकारियों को मिला तोहफा, IAS अवार्ड
सीएम शिवराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं इतनी तेज सर्दी में रेन बसेरों में रह रहे लोगों का हालचाल लेने आया हूँ , मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि यहाँ जगह की कमी दिखाई दे रही है इसलिए जहाँ एक पलंग है, कुछ ऐसी व्यवस्था करें कि वहां एक के ऊपर एक और पलंग हो जाये जिससे ज्यादा लोग वहां सो सकें।
ये भी पढ़ें – Transfer : मध्य प्रदेश में IPS अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट
भोपाल स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण। https://t.co/G4GMa4dq3Q
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 17, 2022
ठंड के मौसम में रैन बसेरे में हमारे वह श्रमिक बंधु ठहरते हैं, जो दूसरे शहरों से आए हुए हैं। उनके लिए ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। श्रमिकों ने इसे संतोषजनक बताया है, लेकिन जगह थोड़ी छोटी पड़ रही है। जगह बढ़ाने के निर्देश दिए हैं: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/Et5DxiDrhJ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 17, 2022