सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, PP Sir के नाम पर दिया जायेगा पत्रकारिता क्षेत्र में पुरस्कार

Award will be given in the name of PP Sir in the field of journalism : पत्रकारिता के पितामह पुष्पेन्द्र पाल सिंह यानि PP Sir भले ही आज भौतिक रूप में इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके लाखों शिष्यों के संस्कारों में, उनकी यादों में, उनके साथ बिताये पलों में सदैव जीवित रहेंगे। एक सप्ताह पहले उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन आज भी इसे स्वीकार करने को दिल मान नहीं रहा, लेकिन ये एक ऐसा सत्य है जिसे हर किसी को स्वीकारना होगा।

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आज मंगलवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, सभा में सीएम शिवराज शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीपी सर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय पुष्पेन्द्र पाल सिंह निष्काम कर्मयोगी और अहंकारशून्य व्यक्ति थे। वे सामान्य सीट पर बैठ कर ही विद्यार्थियों से बात करते थे। वे सदैव उत्साह से भरे रहते थे और सचमुच में भगवान कृष्ण के सात्विक कार्यकर्ता थे।

सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, PP Sir के नाम पर दिया जायेगा पत्रकारिता क्षेत्र में पुरस्कार

मुख्यमंत्री पीपी सर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। श्रधांजलि सभा में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, खजुराहो सांसद  वी.डी. शर्मा, विधायक, पत्रकार सहित बड़ी संख्या में स्व. पी.पी. सर के शिष्य उपस्थित थे।

सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, PP Sir के नाम पर दिया जायेगा पत्रकारिता क्षेत्र में पुरस्कार

मुख्यमंत्री ने पीपी सर को याद करते हुए उनके नाम से पत्रकारिता के क्षेत्र में पुरस्कार देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी एवं संचार विश्वविद्यालय में एक कक्ष स्वर्गीय  पुष्पेन्द्र पाल सिंह के नाम पर किया जायेगा। कक्ष में उनके लेखों का संग्रह भी होगा। साथ ही उनकी स्मृति में व्याख्यान माला भी होगी।

सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, PP Sir के नाम पर दिया जायेगा पत्रकारिता क्षेत्र में पुरस्कार

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुष्पेन्द्र पाल सिंह विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान और मदद करते थे। उनके मन में सहयोग का भाव रहता था। वे हम सबको रूला कर चले गए। उनकी कई यादें हमारे जहन में हैं जो चिर स्थाई रहेंगी। श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय पुष्पेन्द्र पाल सिंह के जीवन-दर्शन पर केन्द्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन और कॉफी टेबिल बुक का विमोचन भी हुआ।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....