दिग्विजय के ट्वीट पर CM शिवराज का कड़ा रुख – “यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गलत ट्वीट को लेकर सियासत खासी गरमा गई है, अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट में गलत फोटो पर नाराजगी जताई है, सीएम शिवराज ने ट्वीट किया है कि ” दिग्विजय सिंह ने एक धार्मिक स्थल पर युवक द्वारा भगवा झंडा फहराने का फोटो सहित ट्वीट किया है, वह मध्यप्रदेश का नहीं है। दिग्विजय सिंह का यह ट्वीट प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने का षड्यंत्र है और प्रदेश को दंगे की आग में झोंकने की साजिश है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा “। इससे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर कार्रवाई के संकेत दे चुके है।

यह भी पढ़ें… गलत ट्वीट कर फंसे दिग्विजय सिंह, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए कार्रवाई के संकेत

गौरतलब है कि सोमवार की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के साथ एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने इस फोटो को खरगोन का बताया था, इस फोटो में कुछ युवक मस्जिद पर भगवा झण्डा लगा रहे थे, हालांकि यह फोटो बिहार में हुई एक घटना का बताया जा रहा है लेकिन दिग्विजय सिंह ने इस फोटो को खरगोन में हाल ही में हुई घटना से जोड़कर बताया था, हालांकि कुछ देर बाद ही दिग्विजय ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया था, लेकिन तब तक यह ट्वीट वायरल हो चुका था।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News