BHOPAL NEWS : सिविल अस्पताल बैरसिया में सीएमएचओ कार्यालय के दल ने चिकित्सकों व कर्मचारियों की उपस्थिति व यहां दी जा रही सेवाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के लिए सीएमएचओ द्वारा जिला स्वास्थ्य स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिवार कल्याण अधिकारी, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर सहित छह सदस्यीय दल गठित कर जांच करने के निर्देश दिए थे। निरीक्षण दल द्वारा चिकित्सकों एवं स्टाफ के घरों एवं स्टाफ क्वार्टर का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें डॉ पुष्पेंद्र चौकीकर, डॉ मीना वर्मा निवास स्थल से भी नदारद मिले।
घर पर भी जांच
विगत दिवस जिला पंचायत बैठक में कुछ सदस्यों द्वारा कहा गया था कि डॉक्टर अस्पताल से अनुपस्थित रहकर प्रैक्टिस करते हैं । निरीक्षण के दौरान किसी भी डॉक्टर के घर कोई मरीज नहीं मिला। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है।

कारण बताओ नोटिस जारी
विलंब से पहुंचने वाले कर्मचारियों को भी कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं। निरीक्षण में अधिकांश चिकित्सक एवं कर्मचारी ड्यूटी पर काम करते हुए मिले, जिसमें डॉ पुष्पा गुरु, डॉ विभा जैन, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ नैंसी , दंत रोग चिकित्सक डॉ मनोज विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में पैरामेडिकल एवं अन्य स्टाफ काम करते हुए पाए गए।कुछ चिकित्सक ओ पी डी के समय उपस्थित नहीं मिले। निरीक्षण में किसी भी चिकित्सक के OPD समय पर निजी प्रेक्टिस करने की जानकारी सामने नहीं आई।
अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर और कर्मचारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल बैरसिया इस क्षेत्र की बड़ी आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए बनाया गया है । संस्था का उन्नयन भी निरंतर किया जा रहा है । मरीजों को समय पर उपचार मिल सके , इसके लिए चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का अस्पताल के निर्धारित समय पर उपस्थित रहना अनिवार्य किया गया है। निरीक्षण के दौरान कुछ चिकित्सक विलंब से ओपीडी में उपस्थित हुए, जबकि कुछ चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए हैं। निरीक्षण की कार्यवाही भविष्य में निरंतर जारी रहेगी।
कटेगा एक दिन का वेतन
अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटकर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है । नोटिस का जवाब असंतोषजनक पाए जाने अथवा कार्यप्रणाली में सुधार न करने पर वरिष्ठ कार्यालय को अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा।
अनुपस्थित मिलने पर इन पर हुई कार्रवाई
जांच अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद CMHO ने डॉ पुष्पेंद्र चौकीकर , शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ नंदिनी राज, चिकित्सा अधिकारी, डॉ मीना वर्मा, महिला चिकित्सा अधिकारी, मनोज मेहर, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, अंजू बिहारे , विकासखंड लेखा प्रबंधक
पूनम शर्मा, पोषण प्रशिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है।