भोपाल।मुख्यमंत्री कमलनाथ की दावोस यात्रा को लेकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।शर्मा का कहना है कि दावोस में सीएम ने जो वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का सम्मेलन अटेंड किया वह सफल रहा। दावोस से 4 हजार 125 करोड़ का निवेश मध्यप्रदेश में आ रहा है।
उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि दावोस में सीएम ने 70 देशों के साथ अलग से मीटिंग की। इन्वेस्टमेंट के मामले में मध्य प्रदेश के इतिहास में बाहर से निवेश आना एक सबसे बड़ी घटना है।
अमेजॉन कंपनी मध्य प्रदेश में 650 मेगावाट का डाटा सेंटर खोलने के लिए इच्छा जताई है। मंडीदीप में सऊदी की कंपनी 125 करोड़ का निवेश करेगी।
वही उन्होंने आगे कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना में जो किसान फार्म भरने से छूट गए हैं उनसे 30 जनवरी तक कि सीमा दी गई हैं फार्म भरने की । मुख्यमंत्री कमलनाथ का निर्णय है कि कोई भी किसान नहीं छूटना चाहिए, फरवरी में फिर से दूसरा चरण शुरू होगा। वही कहा कि वर्ल्ड हेरिटेज में मांडू और ओरछा शामिल हो रहे हैं जिससे प्रदेश का पर्यटन के मामले में वर्ल्ड लेवल पर नाम बढेगा।