मध्य प्रदेश में बर्फीली हवाओं का दौर जारी, इन जिलों में पड़ सकती हैं बौछार

भोपाल। मध्य प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है। राजधानी भोपाल समेत कई जिले में मंगलवार को पारे में हल्का उछाल आया। जिससे सर्द हवाओं से थोड़ी राहत लोगों को मिली है। दो तीन दिन के लिये राहत भी मिली। राजधानी भोपाल मे अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में पारा पांच -पांच डिग्री चढ़ा है और यहां बूंदाबांदी भी हुई।

भोपाल में अधिकतम तापमान कल की तुलना में 5 डिग्री बढकर मंगलवार को 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक है। इसी प्रकार न्यूनतम भी कल के मुकाबले 5 डिग्री बढकर 11.4 डिग्री अंकित हुआ । यह भी सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में तो सब जगह इजाफा हुआ है। हालांकि मौसम विभाग के प्रदेश में 27 केन्दों पर न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री के बीच ही दर्ज हुआ है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News