“सुपर मॉम” रानी का निधन, सीएम शिवराज ने जताया दुःख, नरोत्तम भी हुए भावुक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली “कॉलर वाली बाघिन” (Collared Tigress) सुपर मॉम (Super Mom) का शनिवार को निधन हो गया। पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) की शान बाघिन “रानी” (Super Mom Rani)  के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने दुःख जताया है वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने ट्वीट कर लिखा है – “सुपर मॉम” को आखिरी सलाम।

“कॉलर वाली बाघिन” के नाम से मशहूर बाघिन रानी अब इस दुनिया में नहीं रही। 29 शावकों को जन्म देकर “सुपर मॉम” के नाम से चर्चित का रानी ने शनिवार को पेंच टाइगर रिजर्व के भूरा दत्ता नाला के पास सीताघाट पर अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि “सुपर मॉम” रानी कुछ दिनों से बीमार थी।रानी 17 साल की थी, बाघ मुन्ना के बाद बाघिन रानी के नाम सबसे ज्यादा उम्र का रिकॉर्ड है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....