कोरोना अलर्ट : भोपाल में शराब दुकानों के अहाते बंद

भोपाल। कोरोना वायरस ने दुनियाभर में दहशत फैलाई हुई है। भारत में भी कोरोना ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिये हैं और सरकार ने सभी को सजग रहने की सलाह दी है। इसके बाद ज्यादातर जगहों पर लोग अब अपने घरों में बंद हो गए हैं, कोशिश की जा रही है कि बाहर कम से कम निकला जाए। होटल, मॉल, रेस्टॉरेंट, सिनेमाघर वगैरह बंद करवाए जा रहे हैं और इसी कड़ी में अब भोपाल में शुक्रवार रात से शहर के सारे शराब अहाते बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

बता दें कि भोपाल में भी प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि केवल जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें। सरकारी विभागों में भी कर्मचारियों के लिये रोटेशन व्यवस्था लागू कर दी गई है, परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं और इसी के साथ अब कलेक्टर तरूण कुमार ने आदेश जारी कर दिया है कि शुक्रवार रात से शहर के सभी शराब दुकानों में अहाते आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। कोरोना से बचाव और उसे फैलने से रोकने के लिये एहतियातन ये कदम उठाया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News