MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, 1 से 6 सितंबर तक UG-PG के लिए विशेष सीएलसी चरण, “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर मिलेगा एडमिशन

Written by:Atul Saxena
उच्च शिक्षा विभाग के मुताबिक 6 सितंबर को शाम 5 बजे तक प्रवेश शुल्क जमा कर प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि 6 सितंबर को निर्धारित समय के बाद किसी भी दशा में प्रवेश मान्य नहीं होंगे।
विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, 1 से 6 सितंबर तक UG-PG के लिए विशेष सीएलसी चरण, “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर मिलेगा एडमिशन

जिन विद्यार्थियों को अभी कॉलेज में किसी कारण से एडमिशन नहीं मिल पाया है उनके लिए एक अच्छी खबर है, उच्च शिक्षा विभाग ने विशेष सीएलसी चरण की घोषणा की है, ये चरण 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच होगा, जिसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीट मिलेगी।

उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय/अनुदान प्राप्त अशासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में, शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये, स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर 1 से 6 सितंबर तक विशेष सीएलसी चरण होगा। स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए, यह प्रवेश का अंतिम चरण है।

प्रवेश “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर

आयुक्त उच्च शिक्षा प्रबल सिपाहा ने बताया कि समस्त प्रवेश “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर प्रदान किए जायेंगे और यह सुविधा केवल रिक्त सीटों के लिए ही होगी। रिक्त सीटों की जानकारी विद्यार्थी के लॉगिन एवं महाविद्यालय के लॉगिन पर प्रदर्शित होंगी। पंजीकृत विद्यार्थी सम्बंधित महाविद्यालय में सीधे प्रवेश शुल्क जमा करके प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।

सीट रिक्त होने पर सीधे कॉलेज में मिलेगा एडमिशन 

विद्यार्थी जिस महाविद्यालय में प्रवेश चाहते हैं, वहां सीट रिक्त होने पर सीधे महाविद्यालय पहुँच कर प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। विद्यार्थी, प्रवेश के विषय में समस्त जानकारी अथवा अन्य किसी समस्या के लिए संबंधित महाविद्यालय के हैल्प सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं। नवीन पंजीकृत विद्यार्थी, केवल एक महाविद्यालय में पंजीयन करा सकेंगे। विद्यार्थी सम्बंधित महाविद्यालय के हैल्प सेंटर पर वेरिफिकेशन के बाद, शुल्क जमा कर उसी दिन प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।

1 से 6 सितंबर तक चलेगा ये विशेष सीएलसी चरण 

मेजर, माइनर के अतिरिक्त अन्य विषय में प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की पात्रता, विश्वविद्यालय अपने स्तर पर निर्धारित कर सकेंगे। समस्त सम्बंधित प्राचार्यों को विश्वविद्यालय से समन्वय कर इनके पात्रता निर्धारण की कार्यवाही करनी होगी। यह प्रक्रिया 1 से 6 सितंबर तक ही होगी।