भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में जो लोग ज्ञानवापी परिसर मामलें में धार्मिक भावनाओं को आहत करने करने वाली टिप्पणी कर रहे है, हम उन पर कानूनी कार्रवाई कर सकते है, धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के लिए मध्यप्रदेश में कोई जगह नहीं है अगर कोई ऐसा करता है तो उसे कड़ी से की सजा दी जाएगी। दरअसल गृह मंत्री ने चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह पर निशाना साधा है, लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर ज्ञानवापी परिसर विवाद मामलें में केंद्र सरकार पर तंज कसा है। विधायक लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट किया है कि “अमरीका और चीन “मंगल ग्रह”(mars) पर खनिज ढूंढ कर उनके खनन के प्रयास कर रहे हैं! भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध दर्ज करना चाहिए।हमारी “धार्मिक”आस्था को ठेस तो पहुंचेगी ही,साथ में पर्यावरण भी असंतुलित होगा”।
अमरीका और चीन "मंगल ग्रह"(mars)पर खनिज ढूंढ कर उनके खनन के प्रयास कर रहे हैं(wion news)!भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध दर्ज करना चाहिए।हमारी "धार्मिक"आस्था को ठेस तो पहुंचेगी ही,साथ में पर्यावरण भी असंतुलित होगा। @PMOIndia @BJP4India
— lakshman singh (@laxmanragho) May 18, 2022
यह भी पढ़ें… नीमच मूर्ति विवाद : शुक्रवार को शहर बंद की चेतावनी
वही कोरोना के नए मामलों पर मध्यप्रदेश के हालातों पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 45 मामले सामने आये है, 35 ठीक हुए है, 236 एक्टिव मामले है, 8 हज़ार सेम्पल लिए गए है, वही रिकवरी रेट 98.7 है। हालात काबू में है, ऐसे में लोगों को कोरोना से बचने के लिए कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा। वैक्सीन के साथ ही मास्क लगाना जरूरी है।