आयोग: डी जी पी सहित भोपाल डी आई जी, महिला एवं बाल विकास विभाग को नोटिस जारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने चार मामलों में स्वसंज्ञान लेकर संबंधितों से समय-सीमा में जवाब मांगा है। पहला मामला दस साल के बच्चे को ढाई घंटे तक लाॅकअप में रखने का है। इस मामलें में आयोग ने डीजीपी तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, दिग्गज नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा

पूरा मामला यह है, की शिवपुरी जिले के भदैया कुंड (नेशनल पार्क एरिया) में ऋषि पंचमी की पूजा के लिए अपामार्ग का पौधा लेने गए दो युवकों और दस साल के बच्चे को वन विभाग ने सजा दे दी। दोनों युवकों को करीब ढाई घंटे तक लाॅकअप में बंद रखा और बच्चे को भी थाने में बिठाया। इसके बाद 500 रूपए का चालान काटकर तीनों को छोड दिया। उधर रेंजर का कहना है कि मामला नेशलन पार्क में अवैध प्रवेश का था। पार्क एरिया में आम लोगो की एंट्री पूरी तरह से बंद है। इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), मध्यप्रदेश तथा पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur