MP के 17 धार्मिक शहरों में पूर्ण शराब बंदी के फैसले को वीडी शर्मा ने बताया ऐतिहासिक और साहसिक, सीएम डॉ मोहन यादव को दिया धन्यवाद

वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेस ने 55 साल देश में शासन किया, लेकिन बाबा साहब को कभी भारत रत्न नहीं दिया, क्यों ? मध्य प्रदेश में आपकी सरकार रही आपने क्यों बाबा साहब की जन्म स्थली महू को संवारने का विचार नहीं किया ?

Atul Saxena
Published on -

MP News : मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में अब एक भी शराब की दुकान नहीं होगी, यहाँ ना देशी शराब मिलेगी और ना अंग्रेजी, जो दुकानें इस समय यहाँ है उन्हें बंद किया जायेगा, आज महेश्वर में आयोजित कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लग गई, मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मुख्यमंत्री के इस फैसले को ऐतिहासिक और साहसिक फैसला बताया है और उनको धन्यवाद दिया है।

मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक आज महेश्वर में आयोजित की गई जिसमें सरकार ने कई अहम् प्रस्तावों पर मुहर लग गई इसमें एक वो अहम् फैसला भी शामिल है जिसकी मांग पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लंबे समय से कर रही थी, उमा भारती प्रदेश में पूर्ण  शराब बंदी के लिए आंदोलन चला रखा है, और अब सरकार ने इस दिशा में एक कदम बढाते हुए प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में पूर्व शराब बंदी का फैसला ले लिया है।

शराबबंदी का निर्णय एक साहसिक कदम है

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा आज महेश्वर में हुई कैबिनेट बैठक में ऐतिहासिक निर्णय सीएम ने लिए है उन्होंने 17 धार्मिक शहरों में पूर्णतः शराबबंदी का निर्णय लिया है ये एक साहसिक कदम है साथ ही ये फैसला पूर्ण शराब बंदी की तरफ बढ़ता कदम भी परिलक्षित होता है इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए हम मुख्यमंत्री का आभार मानते हैं।

शराब बंदी से धार्मिक स्थानों की मान – मर्यादा बढ़ेगी

वीडी शर्मा ने कहा कि अभी इन 17 शहरों में जो दुकानें है उन्हें कहीं और शिफ्ट नहीं किया जायेगा बंद ही कर दिया जायेगा ये फैसला जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए धार्मिक नगरों को पवित्र बनाने के लिए लिया गया ऐतिहासिक निर्णय है, इस पहल से न सिर्फ धार्मिक स्थानों की मान – मर्यादा बढ़ेगी बल्कि इन क्षेत्रों में अपराध पर भी अंकुश लगेगा।

कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया 

बाबा साहब के सम्मान में कांग्रेस द्वारा 27 जनवरी की को जा रही संविधान बचाओ रैली के सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा , कांग्रेस क्या करती है यह महत्वपूर्ण नहीं, महत्वपूर्ण ये है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर का समय समय पर अपमान किया क्या कांग्रेस की कभी जनता को बताएगी, इसका जवाब देगी।

कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न क्यों नहीं दिया? जवाब दे 

वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेस ने 55 साल देश में शासन किया, लेकिन बाबा साहब को कभी भारत रत्न नहीं दिया, क्यों ? मध्य प्रदेश में आपकी सरकार रही आपने क्यों बाबा साहब की जन्म स्थली महू को संवारने का विचार नहीं किया ? इसे किया भाजपा ने, पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा, शिवराज सिंह चौहान ये काम किया जिसे अब मोहन यादव आगे बढ़ा रहे हैं।

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News