राज्यसभा: दिग्विजय-सिंधिया की दावेदारी के बीच अब इस दिग्गज ने ठोकी ताल

congress-leaders-not-understand-big-defeat-in-madhya-pradesh-lok-sabha-election

भोपाल।
राज्यसभा चुनावों (Rajyasabha Election) की तारीखों के ऐलान के बाद से ही कांग्रेस(Congress) में घमासान मचा हुआ है।एक के बाद एक नेता दावेदारी ठोक पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे है। अब दिग्विजय(Digvijay) सिंधिया(jyotiraditya Scindia) की दावेदारी के बीच विधानसभा चुनाव (Vindhansabha election) के दौरान भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए दिग्गज नेता रामकृष्ण कुसमारिया(ramkrishna kusmariya) ने दावेदारी ठोक कर सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।कुसमारिया है ऐसे समय में दावेदारी पेश की है जब कांग्रेस के दो दिग्गज नेता सिंधिया और दिग्विजय की राज्यसभा जाने की अटकलें तेज है।अब पार्टी कुसमारिया को टिकिट देती है या नही, यह तो भविष्य ही बतायेगा।लेकिन राज्यसभा के लिए नेताओं का नाम फायनल ना होने के चलते दावेदार पार्टी को जमकर धर्म संकट में डाल रहे है।

दरअसल, राज्यसभा सीट के लिए ताल मार्च के अंतिम सप्ताह में होने जा रहे राज्यसभा की तीन सीटों के लिए अब दावेदारों के नाम आने शुरू हो गए हैं। मध्यप्रदेश (madhyapradesh) में तीन राज्य सभा सीटें ,प्रभात झा (prabhat jha), सत्यनारायण जटिया(satyanarayan jatiya) और दिग्विजय सिंह (digvijay singh) के रूप में खाली हो रही हैं जिनमें दिग्विजय कॉन्ग्रेस (congress) और जटिया व झा बीजेपी (bjp) की सीटें हैं ।विधानसभा की गणित के हिसाब से इस बार दो सीटें कांग्रेस को मिलने की संभावना लग रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News