कमलनाथ की बैठक में शामिल नहीं हुए ये दिग्गज, फिर उठा गुटबाज़ी का मुद्दा

Cong-stalwarts-skip-Nath’s-meeting-for-counting----

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव प्रत्याशियोंं की एक बैठक बुलाई थी। इसमें लोकसभा प्रत्याशियोंं को शामिल होना था। लेकिन कई कांग्रेस दिग्गज इस बैठक से नदारत रहे। जिसे लेकर कांग्रेस में गुटबाज़ी हावी होने की चर्चा एक बार फिर होने लगी है। हालांकि, पार्टी नेताओं का कहना है कि इस तरह की कोई बात नहीं है। सीएम की बैठक में दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अजय सिंह, अरूण यादव, और नकुल नाथ शामिल नहीं हुए। जिसके बाद इस तरह के सवाल उठ रहे थे। 

लोकसभा उम्मीदवारों की बैठक को राज्य कांग्रेस कार्यालय के तीसरे तल के सम्मेलन कक्ष में बुलाया गया था। सुप्रीम कोर्ट के वकील विवेक तन्खा, जो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को चुनौती देने के लिए जबलपुर से मैदान में आए हैं, और रतलाम से पांच बार के सांसद, कांतिलाल भूरिया, 24-अन्य उम्मीदवारों में से थे। लेकिन राज्य कांग्रेस के सबसे बड़े नाम इस बैठक में नहीं दिखाई दिए। यह अटकलें शुरू हो गईं कि गुटीय राजनीति फिर से खड़ी हो गई है, लेकिन पार्टी ने इस बात से इनकार किया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News