कांग्रेस का BJP सरकार पर हमला, सचिन पायलट बोले यहाँ विकास ठप, माफिया काबिज, विवेक तन्खा ने MP को कहा Failed State

पायलट ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है, जो वादे किये मोदी गारंटी दी उसपर कोई काम नहीं हुआ, ये सरकार माफिया को संरक्षण दे रही है।

Atul Saxena
Published on -
Sachin Pilot Vivek Tankha

Congress attacked MP BJP government: कांग्रेस के महासचिव एवं राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने मध्य प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए भाजपा हमेशा कांग्रेस पर आरोप लगाती है, उप चुनावों के लिए प्रचार करने आये पायलट ने कहा कि इस प्रदेश में माफिया काबिज है, विकास ठप है अब प्रदेश की जनता भाजपा शासन से उप चुकी है इस चुनाव से बदलाव की शुरुआत होगी।

विजयपुर और बुधनी उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं लेने आये कांग्रेस के स्टार प्रचारक ,राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और मीडिया से बात की, सचिन पायलट ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए हमेशा ही कांग्रेस पर आरोप लगाती है।

सरकारों को कानून के दायरे में रहकर काम करना चाहिए 

सचिन पायलट ने कहा कि मुझे लगता है सरकारों को कानून के दायरे में रहकर काम करना चाहिए लेकिन चुनाव से पहले इधर उधर की बातें करना , धार्मिक बातें बोलकर वोट बांटने के काम को मैं सहीं नहीं मानता, सरकार को विकास, चिकित्सा, शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों पर बात करनी चाहिए लेकिन ध्यान भटकाने के लिए UCC, राम मंदिर गौमाता की बात की जाती है लेकिन भाजपा अपना रिपोर्ट कार्ड नहीं देगी।

सचिन पायलट का हमला, BJP सरकार केवल माफिया  को संरक्षण दे रही 

पायलट ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है, जो वादे किये मोदी गारंटी दी उसपर कोई काम नहीं हुआ, ये सरकार माफिया को संरक्षण दे रही है यहाँ केवल प्रचार प्रसार हो रहा है, फोटो छप रहीं है और विकास ठप है, मप्र में सत्ता के केंद्र कई है इसलिए सरकार के अन्दर और भाजपा में खिंचाव है, जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है, उन्होंने कहा भाजपा का देशभर में ग्राफ नीचे जा रहा है, झारखंड और महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन की ही सरकार बनने जा रही है और मध्य प्रदेश में भी इस चुनाव से बदलाव की शुरुआत होगी।

विवेक तन्खा ने मध्य प्रदेश को कहा Failed State

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने मीडिया से कहा कि सचिन पायलट की बातों से सहमत हूँ ये विफल प्रशासन है और फेल्ड स्टेट है आपने किसको नौकरी दी मैं तो उसे ढूंढ रहा हूँ, लोग मेरे पास अपनी परेशानी लेकर आते हैं, बताइये महंगाई पर क्या अंकुश है? उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने 25 साल के शासन में ऐसा क्या ने आकिया है जिसकी हम तारीफ करें।

 

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News