विधानसभा में हारी सीटों पर कांग्रेस का फोकस, नाथ बोले-बागियों को मनाएं, पार्टी के पक्ष में हो परिणाम

congress-Focused-on-seats-lost-in-madhypradesh-assembly-before-loksabha-election-2019

भोपाल।

विधानसभा जीत से गदगद हो रही कांग्रेस लोकसभा चुनाव में ‘विन 29 ‘ का लक्ष्य लेकर चल रही है।इसके लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी बहुत सावधानी बरती जा रही है। केवल उन्ही प्रत्याशियों के नामों पर विचार किया जा रहा है जो जीत दिलवा सके।वही विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी करने वाले बागियों औऱ भितरघातियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। कही ना कही इन्हीं बागियों के कारण पार्टी बहुमत का जादुई आंकड़ा छूने में असफल रही और सपा-बसपा और निर्दलीयों से गठबंधन करना पड़ा। इस बार बसपा-सपा ने मध्यप्रदेश में गठबंधन कर लिया है लेकिन कांग्रेस को बाहर रखा है,जिसके चलते खेल बिगडने के आसार है। इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी पदाधिकारियों से दो टूक शब्दों में कह दिया है कि  लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए विधानसभा चुनाव में बागी होकर लड़े लोगों को मनाएं, इस बार कोई चूक नही होनी चाहिए, बागियों की नाराजगी दूर की जाए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News