राजनीतिक मामलों के लिए कांग्रेस ने बनाई समिति, कमलनाथ बनाए गए अध्यक्ष

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने खासी तैयारियां शुरू कर दी है और इसी के चलते  मध्य प्रदेश कांग्रेस ने राजनीतिक मामलों की समिति का गठन किया है। इस समिति का अध्यक्ष कमल नाथ ओ बनाया गया है। वही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अरुण यादव सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं को समिति में शामिल किया गया है। वही समिति में राज्य सभा सदस्य विवेक तन्खा और राजमणि पटेल को समिति का स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अजय सिंह, डा.गोविन्द सिंह, केपी सिंह, आरिफ अकील, सज्जन सिंह वर्मा, डा.विजय लक्ष्मी साधौ, एनपी प्रजापति, बाला बच्चन, रामनिवास रावत, ओमकार मरकाम, जीतू पटवारी, लखन घनघोरिया, चंद्रप्रभाष शेखर, प्रकाश जैन, अशोक सिंह और राजीव सिंह को सदस्य बनाया गया है।

यह भी पढ़ें… लोकायुक्त इंदौर की कार्यवाही, जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते पकड़ा

पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर इस समिति को बनाए जाने पर चर्चा की गई थी। समिति प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी सहित ऐसे मुद्दे जो जनता से सीधे जुड़े है, उन मुद्दों पर  जन आंदोलन की रूपरेखा तय करेगी। इसके साथ ही समिति साथ ही कांग्रेस के प्रदेश व्यापी कार्यक्रमों पर  को भी तय करेंगी। वही गठित समिति आगामी नगरीय निकाय, पंचायत, विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्ययोजना बनाएगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur