किसानों में भ्रम फैला रही है कांग्रेस, बंद नहीं होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी: कमल पटेल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने कांग्रेस (Congress) पर बड़ा आरोप लगाया है| सोमवार को प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कमल पटेल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार (Government) जो भी अच्छा काम करती हैं, उसका विरोध करना ही कांग्रेस का एजेंडा है| कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में यही बातें कही थीं, जो हमारी केंद्र सरकार किसानों के लिए कर रही है, फिर कांग्रेस किस बात का विरोध कर रही है|

उन्होंने कहा कि मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इन विधेयकों के पारित होने से ना मंडियां बंद होने वाली हैं और ना ही समर्थन मूल्य पर खरीदी बंद होगी| इन विधेयकों से तो किसानों को ये आजादी मिली है कि वे अपनी उपज जिसे चाहे उसे बेच सकेंगे, जहां चाहें बेच सकेंगे|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News