MP Election 2023 : मप्र की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी अपनी सरकार बनाने के दावे कर रही हैं और उसी हिसाब से एक दूसरे के खिलाफ रणनीति बना रहीं हैं , इसी क्रम में कांग्रेस ने भाजपा के कद्दावर 12 प्रत्याशियों को घेरने औ रूनकी हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए उन विधानसभाओं में अपने तेज तर्रार प्रवक्ता तैनात कर दिए है और मुख्यालय भोपाल में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया है।
भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने इस बार के विधानसभा चुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाया हुआ है, भाजपा ने जिस तरह से तिन केंद्रीय मंत्रियों सहित 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में टिकट देकर अपनी एक अलग रणनीति बनाई तो अब इसके जवाब में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के 12 कद्दावर नेताओं को घेरने की रणनीति बनाई है।
कांग्रेस ने भाजपा के 12 कद्दावर प्रत्याशियों को घेरने, प्रवक्ताओं की तैनाती की
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने भाजपा के 12 प्रत्याशियों को उनके ही निर्वाचन क्षेत्र में घेरने के लिए अपने तेजतर्रार प्रवक्ताओं को इन प्रत्याशियों के विधानसभा क्षेत्रों में मीडिया प्रभारी के रूप में तैनात किया है, ये प्रवक्ता इन विधानसभा क्षेत्रों में रहकर भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार-प्रसार को गति देंगे और कांग्रेस के पक्ष में अपनी बात मीडिया के सामने रखेंगे।
मीडिया विभाग ने दिए प्रचार के अंतिम दिन तक डटे रहने के निर्देश
कांग्रेस ने इन प्रवक्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि वे चुनाव प्रचार के अंतिम दिवस तक इन क्षेत्रों में अपना डेरा डाले और आक्रामक तरीके से प्रामाणिकता के साथ इन भाजपा प्रत्याशियों के विरुद्ध प्रतिदिन घेराबंदी करें। इसी क्रम में कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया कंट्रोल रूप स्थापित किया है जो प्रतिदिन सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में अपने जिला प्रवक्ताओं के माध्यम से रोज की जानकारी इकट्ठी करेगा साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी करते हुये प्रतिदिन वहां होने वाले सभी घटनाक्रमों पर अपनी पैनी नजर रखेगा। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ताद्वय संतोष सिंह परिहार व सुश्री फरहाना खान कांग्रेस मीडिया विभाग की कंट्रोल रूम प्रभारी होंगी।
इन प्रक्ताओं को सौंपी भाजपा को घेरने की जिम्मेदारी
1- प्रभारी प्रवक्ता निर्मल पुरोहित को बुधनी विधानसभा की जिम्मेदारी, प्रत्याशी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान
2- प्रभारी प्रवक्ता अजीत सिंह भदौरिया को दिमनी विधानसभा की जिम्मेदारी, प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर
3- प्रभारी प्रवक्ता अमित चौरसिया को इंदौर-1 विधानसभा की जिम्मेदारी, प्रत्याशी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
4- प्रभारी प्रवक्ता अवनीश बुंदेला को खुरई विधानसभा की जिम्मेदारी, प्रत्याशी मंत्री भूपेन्द्र सिंह
5- प्रभारी प्रवक्ता शहरयार खान को निवास विधानसभा की जिम्मेदारी, प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते
6- प्रभारी प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा को दतिया विधानसभा की जिम्मेदारी, प्रत्याशी मंत्री नरोत्तम मिश्रा
7- प्रभारी प्रवक्ता रवि वर्मा को सीधी विधानसभा की जिम्मेदारी, प्रत्याशी सांसद रीति पाठक
8- प्रभारी प्रवक्ता प्रवीण धौलपुरे को जबलपुर पश्चिम विधानसभा की जिम्मेदारी, प्रत्याशी सांसद राकेश सिंह
9- प्रभारी प्रवक्ता स्वदेश शर्मा को गोहद विधानसभा की जिम्मेदारी, प्रत्याशी पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य
10- प्रभारी प्रवक्ता कुंदन पंजाबी को नरसिंहपुर विधानसभा की जिम्मेदारी, प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
11- प्रभारी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय को गाडरवारा विधानसभा की जिम्मेदारी, प्रत्याशी कद्दावर नेता राव उदयप्रताप सिंह
12- प्रभारी प्रवक्ता उपेन्द्र मिश्रा को सतना विधानसभा की जिम्मेदारी, प्रत्याशी सांसद गणेश सिंह