Congress fan of BJP leader Kartikeya Chauhan : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी सरकार में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का एक बयान इस समय सुर्खियाँ बटोर रहा है। उनकी शैली और अंदाज बिलकुल पिता शिवराज की तरह ही है। वे अपने पिता की विधानसभा बुदनी में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे और उन्होंने इस दौरान ऐसा कुछ कह दिया जिसपर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस उनकी मुरीद हो गई और तारीफों के कसीदे पढ़ने लगी।
मेरे पिता आज और ज्यादा लोकप्रिय हो गए हैं
कार्तिकेय चौहान सीहोर जिले की अपने पिता की बुदनी विधानसभा के भेरुंदा में एक आभार सम्मेलन में पहुंचे उन्होंने यहाँ जब मंच संभाला तो अपने पिता शिवराज सिंह चौहान के काम गिनाये, उन्होंने कहा कि मेरे पिता की पहचान किसी से छिपी नहीं है वे मुख्यमंत्री थे तब भी लोग उन्हें जानते थे और अब तो और ज्यादा लोकप्रिय हो गए हैं।
कार्तिकेय बोले – आज पूरी दिल्ली उनके आगे नतमस्तक है
कार्तिकेय ने कहा कि आज इतनी प्रचंड जीत के बाद हामरे नेता (शिवराज सिंह चौहान) दिल्ली गए हैं तो पूरी दिल्ली उनके आगे नतमस्तक है, हर कोई उनको जानता है, पहचानता है, सम्मान करता है, आगे कार्तिकेय ने कहा- दिल्ली क्या कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक देश के बड़े नेताओं में गिनती की जाये तो उसमें हमारे नेता शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं और ये आप सबने करके दिखाया है।
एमपी पीसीसी चीफ ने की कार्तिकेय की तारीफ
कार्तिकेय चौहान का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस उनकी मुरीद हो गई, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर लिखा- “शिवराज जी के युवराज कह रहे हैं कि दिल्ली डर रही है, यह 100% सच है,क्योंकि, देश भी डरे हुए तानाशाह को गौर से देख रहा है। डर पार्टी केअंदर असहमति की आवाज का, डर बड़े नेताओं की बगावत का, डर गठबंधन के प्रबंधन का, डर समर्थन की सरकार के गिरने का, डर टिकी हुई कुर्सी के हिलते हुए पांवों का। टीम भाजपा यह मत सोचिए कि शिवराज जी की विरासत में कोई बच्चा है लेकिन, यह जरूर देखिए कि यह डर अच्छा है।“
केके मिश्रा ने लिखा – बेटे कार्तिकेय,मैं सदैव आपकी हिम्मत,साफ़गोई का क़ायल रहा हूँ
उधर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने भी कार्तिकेय की तारीफों के पुल बांधे- उन्होंने भी X पर लिखा – “बेटे कार्तिकेय,मैं सदैव आपकी हिम्मत,साफ़गोई का क़ायल रहा हूँ,बल्कि सार्वजनिक रूप से उसका इज़हार भी किया है। आज का वक्तव्य भी उम्दा है। ज़िंदा हैं तो उसका अहसास कराते रहना चाहिए,विजय सत्य की ही होती है।जीवन-मृत्यु,लाभ-हानि,यश-अपयश,राजयोग सब ईश्वर के हाथ है तो डर किससे और क्यों?
शिवराज जी के युवराज कह रहे हैं कि दिल्ली डर रही है! यह 100% सच है! क्योंकि, देश भी डरे हुए #तानाशाह को गौर से देख रहा है!
डर पार्टी के अंदर असहमति की आवाज का! डर बड़े नेताओं की बगावत का! डर गठबंधन के प्रबंधन का! डर समर्थन की सरकार के गिरने का! डर टिकी हुई कुर्सी के हिलते हुए… https://t.co/t2JWkLAi2e
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) June 22, 2024
बेटे कार्तिकेय,मैं सदैव आपकी हिम्मत,साफ़गोई का क़ायल रहा हूं,बल्कि सार्वजनिक रूप से उसका इज़हार भी किया है,आज का वक्तव्य भी उम्दा है।
ज़िंदा हैं तो उसका अहसास कराते रहना चाहिए,विजय सत्य की ही होती है।जीवन-मृत्यु,लाभ-हानि,यश-अपयश,राजयोग सब ईश्वर के हाथ है तो डर किससे और क्यों? pic.twitter.com/rkARktfA53
— KK Mishra (@KKMishraINC) June 22, 2024