दर्जनों मंत्रियों-विधायकों की फौज फिर भी हुई चूक…MP में कांग्रेस की हार का जिम्मेदार कौन

congress-looses-in-assembly-constituencies-of-madhya-pradesh-lok-sabha-election

भोपाल।

बीते कुछ महिनों पहले ही विधानसभा में 15  सालों का वनवास काट सत्ता में आई कांग्रेस लोकसभा में ढेर हो गई। 20 -22  सीटों का दंभ भरने वाली कांग्रेस 29  में से केवल एक सीट जीत पाई।अब सवाल ये है कि इस हार का जिम्मेदार कौन..। वो विधायक जो हाल ही जीत कर सदन पहुंचे या फिर वो कमलनाथ कैबिनेट मे शामिल हुए मंत्री। हैरानी की बात तो ये है कि कैबिनेट के सभी मंत्री जो हाल ही में चुनाव बेहतर प्रदर्शन कर आए वे अपने बूथों पर ही पार्टी को वोट नही दिला पाए। जबकी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें केवल अपने क्षेत्र की ही जिम्मेदारी दी थी , किसी और की नही बावजूद इसके कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत नही दिला पाए। यही वजह है कि प्रदेश की 29 में से 28 सीटें जीतने में भाजपा कामयाब रही। एक मात्र छिंदवाड़ा सीट भी कांग्रेस की कम और कमलनाथ के व्यक्तिगत जीत ज्यादा रही।चुंकी वे 9 बार यहां से सांसद रहे है इसी का परिणाम रहा कि वो बेटे नकुल को जीत दिला पाए, हालांकि जीत का अंतर कम रहा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News