Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

इन सीटोंं पर कांग्रेस दावेदारों की बढ़ी धड़कनें, सिंधिया की सीट बदलने की अटकलें तेज

congress-may-change-scindia-seat-

भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर इस समय भाजपा एवं कांग्रेस एक-दूसरे पर नजर रखने का काम कर रही है। इसके पीछे कई कारण माने जा रहे हैं, क्योंकि भाजपा भी अभी तक गुना से प्रत्याशी इस कारण नहीं उतार पाई है, क्योंकि कांग्रेस ने वहां से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। वैसे तो ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी लोकसभा से फाइनल प्रत्याशी माने जा रहे हैं, लेकिन अधिकृत घोषणा न होने से भाजपा भी अपना प्रत्याशी रोके हुए है। भाजपा की रणनीति है कि इस बार सिंधिया जहां से भी चुनाव लड़ें उनके खिलाफ बड़ा नेता चुनाव मैदान में होगा।

केंद्र में भाजपा इस बार सत्ता में आने के लिए हर तरह की रणनीति तैयार करने में लगी हुई है, क्योंकि भाजपा को पता है कि वर्ष 2014 जैसी मोदी लहर इस बार कहीं दिखाई नहीं दे रही है जिसके कारण उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्यप्रदेश की लोकसभा सीटें खासी अहम हो जाती है। वर्ष 2014 के दौरान भाजपा को यूपी में 80 में से 73 एवं मध्यप्रदेश में 29 में से 27 सीटें मिली थी और बाद में एक उप चुनाव में सीट खो दी थी। अब इस बार पुराने परिणाम को बनाएं रखना इतना आसान नहीं है इस बात को भाजपा भले ही सार्वजनिक रूप से न कहे, लेकिन अंदरखाने में यही चर्चा है। प्रदेश में कांग्रेस ने करीब 22 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, लेकिन गुना-शिवपुरी के साथ ही अंचल की ग्वालियर एवं भिंड सीट अभी होल्ड पर हैं। अब गुना-शिवपुरी में सिंधिया एकमात्र उम्मीदवार हैं, ऐेसे में उनके नाम का ऐलान न करने के पीछे कांग्रेस की रणनीति काम कर रही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News