‘सत्ता के बिना बीजेपी बिन पानी मछली जैसी’, मंत्रियों ने किया पलटवार

congress-minister-counter-attack-on-narottam-mishra-statement

भोपाल|   मध्य प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी ने सरकार की स्थिरता को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं| कर्नाटक और गोवा में चल रही उठापठक का असर मध्य प्रदेश में भी पड़ा है और यहां बयानबाजी तेज हो गई है| विधायक व पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान देकर नई बहस छेड़ दी| उन्होंने व्हाट्सएप मैसेज की आड़ में संकेत देते हुए कहा कि गोवा से उठा मानसून कर्नाटक होते हुए अब मध्य प्रदेश आ रहा है इससे मौसम सुहाना हो जायेगा| उनके इस बयान से सियसत गरमा गई है, क्या प्रदेश में भी सियासी मौसम बदलने वाला है| वहीं नरोत्तम मिश्रा के बयान पर मंत्रियों ने पलटवार किया है|  

नरोत्तम मिश्रा के बयान पर PWD मंत्री सज्जन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि मानसून गोवा से नहीं बंगाल से आता है| वहीं उन्होंने दावा भी किया कि भाजपा के 12 से 15 विधायक हमारे संपर्क में है, हमारी सरकार मजबूत सरकार और पू��े पांच साल चलेगी| डिनर पार्टी को लेकर उन्होंने कहा डिनर पार्टी सिंपल थी, ज्योतिरादित्य सिंधिया बड़े नेता है उनसे मिलने कार्यकर्ता पहुचे थे, भाजपा बात का बतंगड़ बना रही है| वहीं मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि कुछ नहीं होने वाला| वहीं वित्तमंत्री तरुण भनोट ने कहा कि गोवा, कर्नाटक और बिहार में बीजेपी अपने चरित्र का प्रदर्शन  कर चुकी है| सत्ता के बिना बीजेपी बिन पानी मछली की तरह हो गई है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News