भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Congress MLA Jitu Patwari) आज विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए। सदन स्थगित होने के बाद वो मीडिया के सामने आये और राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार के अपने फैसले को सही ठहराया। उन्होंने इससे पहले मप्र विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण और लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार की बात करते हुए शिवराज सरकार के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए। उन्होंने कमलनाथ (Kamal Nath और उनकी पार्टी द्वारा किनारा किये जाने के सवाल पर कहा कि मेरी तो कोई हस्ती नहीं है, मैं तो कमल नाथ के पैरों की धूल हूँ, उनके आदेशों का पालन होगा।
कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के तेवर अभी ठंडे नहीं हुए हैं, उन्होंने विधानसभा (MP Vidhansabha) के बाहर मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। महिलाओं अपराधों की वृद्धि से लेकर प्रदेश के एक एक व्यक्ति के कर्जदार होने के आंकड़े गिनाये।
ये भी पढ़ें – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : जबलपुर में महिलाओं ने किया अनूठा प्रदर्शन, देखें वीडियो
जीतू पटवारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सरकार (Shivraj Government) शराब की नई दुकानें खोलकर, घर घर में बनाने और बेचने की छूट देकर, शराब को सस्ती कर महिला अत्याचार को बढ़ावा दे रही है क्यों कि ये बात भी सामने आई है कि महिला अत्याचारों में शराब भी एक बड़ा कारण है, पुरुष शराब पीकर महिलाओं के साथ अत्याचार करता है और जब आसानी से सस्ती शराब मिलेगी तो अत्याचार बढ़ेंगे ही।
ये भी पढ़ें – Gwalior किले पर गंदगी देख भड़के पर्यटन मंत्री, बोले- नहीं कर सकते हो तो राज्य सरकार को दे दें ?
सदन में उनकी पार्टी और कमलनाथ द्वारा उनका विरोध करने के सवाल पर जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ अनुभवी नेता हैं मेरी ये ड्यूटी है कि मेरे नेता जो चाहते हैं वो मुझे करना चाहिए। यदि मेरे नेता ये कहते हैं कि सदन की मर्यादा को साथ में रखते हुए हमें सरकार की कमियां बतानी है तो उनके अनुभव को कोई चुनौती नहीं दे सकता। मेरी तो हस्ती ही नहीं है मैं तो उनके पैरों की धूल हूँ। मुझे लगता है कि वे जो कहते हैं उसे पार्टी में सबको आत्मसात करना चाहिए और मुझ जैसे नए कार्यकर्ता को उनकी बातों को सबसे ज्यादा ध्यान में रखना चाहिए। उन्होंने जो कहा है उसका मैं अक्षरशः पालन करूँगा।
ये भी पढ़ें – महिला दिवस पर गृह मंत्री की घोषणा, प्रदेश में आज ट्रैफिक संभालेंगी महिला पुलिस
संविधान/लोकतंत्र की रक्षा तब होगी, जब अभिव्यक्ति की आजादी रहेगी! दुर्भाग्य से सदन में, 01 विधायक के हिस्से में, केवल तीन मिनट आ रहे हैं!
संसदीय परंपराओं पर "ज्ञान" देने वाले #मुख्यमंत्री और जनहित के मुद्दों को भटकाने में माहिर #भाजपा यह बताए कि विधायक अपनी बात कहां/कैसे रखें? pic.twitter.com/sgtMwZwZDR
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) March 8, 2022