कांग्रेस विधायक के नहीं बदले तेवर, लेकिन बोले- मैं कमलनाथ की पैरों की धूल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Congress MLA Jitu Patwari) आज विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए। सदन स्थगित होने के बाद वो मीडिया के सामने आये और राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार के अपने फैसले को सही ठहराया। उन्होंने इससे पहले मप्र विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण और लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार की बात करते हुए शिवराज सरकार के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए। उन्होंने कमलनाथ (Kamal Nath और उनकी पार्टी द्वारा किनारा किये जाने के सवाल पर कहा कि मेरी तो कोई हस्ती नहीं है, मैं तो कमल नाथ के पैरों की धूल हूँ, उनके आदेशों का पालन होगा।

कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के तेवर अभी ठंडे नहीं हुए हैं, उन्होंने विधानसभा (MP Vidhansabha) के बाहर मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। महिलाओं अपराधों की वृद्धि से लेकर प्रदेश के एक एक व्यक्ति के कर्जदार होने के आंकड़े गिनाये।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....