मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आज प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए अशोकनगर में न्याय सत्याग्रह का आयोजन किया, कार्यक्रम में जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, जयवर्धन सिंह सहित तमाम बड़े नेता शामिल हुए, सत्याग्रह में कांग्रेस के विधायक भी मौजूद रहे और इसी दौरान उनके एक विधायक ने एक ऐसा बयान मंच से दे दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, भाजपा ने इस पर पलटवार किया है।
न्याय सत्याग्रह के नाम से कांग्रेस के कार्य्रकम में हर वक्ता के निशाने पर भाजपा सरकार और उसके नेता रहे, सभी नेताओं ने भाजपा पर जमकर हमला बोला, ग्वालियर ग्रामीण के विधायक साहब सिंह गुर्जर ने भी जब मंच संभाला तो उन्होंने भी भाजपा पर निशाना साधा बोलते हुए उन्होंने विवादित बात बोलते हुए कहा कि जो मर्द थे वो जंग में आये और जो … थे वो संघ में गए।
कांग्रेस का प्रदर्शन फूहड़ता और गुटबाजी का बड़ा उदाहरण: BJP
साहब सिंह के इस बयान के बाद भाजपा ने इसपर पलटवार किया है, सरकार के मंत्री और कद्दावर नेता विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर अटैक करते हुए कहा कांग्रेस का अशोकनगर का प्रदर्शन फूहड़ता और गुटबाजी का बड़ा उदाहरण बन गया है पहले चोरी फिर ऊपर से सीनाजोरी, खुद गलती करो फिर अपनी गलती छिपाने के लिये कानून और संविधान को धता बताओ ये कांग्रेस का काम है।
मंत्री विश्वास सारंग ने किया पलटवार
उन्होंने कहा उससे ज्यादा निंदनीय काम कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर ने किया है उन्होंने प्रदर्शन में शामिल न होने वालों के लिये अपत्तिजनक शब्द का उपयोग किया ये आपत्तिजनक है, तंज कसते हुए सारंग ने कहा कि प्रदर्शन में तो कमलनाथ, अजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव शामिल नहीं हुए तो क्या साहब सिंह उनके लिए ऐसा कह रहे हैं?
ये महिलाओं और थर्ड जेंडर का अपमान है
सारंग ने कहा जिस मंच पर दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी बैठे हो, उस मंच से प्रदर्शन में शामिल नहीं होने वाले नेताओं के लिए ये कहना असंवैधानिक है , विधायक साहब सिंह ने शामिल होने वालों को मर्द कहा, मतलब आप महिलाओं और थर्ड जेंडर का भी अपमान कर रहे हैं।
संघ पर कांग्रेस विधायक का आपत्तिजनक बयान
साहिब सिंह गुर्जर ने की कांग्रेस की सभा में टिप्पणी@RSSorg @BJP4India @INCIndia #ashoknagar #madhyapradeshnews #Congress pic.twitter.com/jaSAbrV9Qx
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) July 8, 2025





