Indira Gandhi birth anniversary : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस ने आज प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किये, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सहित शहरों के चौराहों पर स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किये गये , भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे और पुष्पांजलि अर्पित की।
कांग्रेस नेताओं ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के योगदान करते हुए कहा कि ये देश इसे कभी भूल नहीं पायेगा, इस मौके पर मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी एक ऐसी शख्सियत थी जिन्होंने भारत को आगे बढ़ाने में अपने प्राण तक बलिदान कर दिए।
जहाँ जहाँ डबल इंजन सरकार वहां किसान परेशान
उधर मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की सरकारों को निशाने पर लिया, खाद की किल्लत के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जहाँ जहाँ डबल इंजन की सरकार हैं वहां वहां किसान परेशान है, उसे ना खाद मिल रही है और ना अन्य सुविधाएँ।
दिग्विजय बोले- खाद की कमी नहीं, वितरण में खामी है
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने कहा कि मेरी जानकारी में खाद की कोई कमी नहीं है, कमी है तो वो है वितरण व्यवस्था में, अरे भाई यदि DAP नहीं है तो NPK 12-32-16 क्यों नहीं दे देते उससे पूर्ति हो जाएगी लेकिन वो भी नहीं दे रहे है क्योंकि पूरे प्रदेश में सहकारी बैंकों की व्यवस्था ठप हो चुकी है, समितियों को गोदाम में खाद नहीं भेजी जा रही।
निजी खाद विक्रेताओं को लाभ पहुँचाने का आरोप
दिग्विजय ने आरोप लगाते हुए कहा, खाद की कमी का माहौल इसलिए बनाया जा रहा है जिससे निजी खाद व्यापारियों को काला बाजारी का मौके मिल जाये जिससे उसका हिस्सा ऊपर से नीचे तक सबको मिल जाये, दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान हमारे कृषि मंत्री है अभी उनके क्षेत्र में ही चुनाव हुआ लेकिन वहां का किसान सोयाबीन नहीं बेच पाया उसे खाद नहीं मिल पा रही है वे जरा यहाँ नाकर तो देखें।