कांग्रेस ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की, दिग्विजय सिंह ने BJP सरकार पर साधा निशाना

दिग्विजय ने आरोप लगाते हुए कहा, खाद की कमी का माहौल इसलिए बनाया जा रहा है जिससे निजी खाद व्यापारियों को काला बाजारी का मौके मिल जाये जिससे उसका हिस्सा ऊपर से नीचे तक सबको मिल जाये। 

Atul Saxena
Published on -
Indira Gandhi birth anniversary

Indira Gandhi birth anniversary : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस ने आज प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किये, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सहित शहरों के चौराहों पर स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किये गये , भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे और पुष्पांजलि अर्पित की।

कांग्रेस नेताओं ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के योगदान करते हुए कहा कि ये देश इसे कभी भूल नहीं पायेगा, इस मौके पर मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी एक ऐसी शख्सियत थी जिन्होंने भारत को आगे बढ़ाने में अपने प्राण तक बलिदान कर दिए।

जहाँ जहाँ डबल इंजन सरकार वहां किसान परेशान 

उधर मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की सरकारों को निशाने पर लिया, खाद की किल्लत के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जहाँ जहाँ डबल इंजन की सरकार हैं वहां वहां किसान परेशान है, उसे ना खाद मिल रही है और ना अन्य सुविधाएँ।

दिग्विजय बोले- खाद की कमी नहीं, वितरण में खामी है 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने कहा कि मेरी जानकारी में खाद की कोई कमी नहीं है, कमी है तो वो है वितरण व्यवस्था में, अरे भाई यदि  DAP नहीं है तो NPK 12-32-16 क्यों नहीं दे देते उससे पूर्ति हो जाएगी लेकिन वो भी नहीं दे रहे है क्योंकि पूरे प्रदेश में सहकारी बैंकों की व्यवस्था ठप हो चुकी है, समितियों को गोदाम में खाद नहीं भेजी जा रही।

निजी खाद विक्रेताओं को लाभ पहुँचाने का आरोप 

दिग्विजय ने आरोप लगाते हुए कहा, खाद की कमी का माहौल इसलिए बनाया जा रहा है जिससे निजी खाद व्यापारियों को काला बाजारी का मौके मिल जाये जिससे उसका हिस्सा ऊपर से नीचे तक सबको मिल जाये, दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान हमारे कृषि मंत्री है अभी उनके क्षेत्र में ही चुनाव हुआ लेकिन वहां का किसान सोयाबीन नहीं बेच पाया उसे खाद नहीं मिल पा रही है वे जरा यहाँ नाकर तो देखें।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News