मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है, अपनी रणनीति के तहत कांग्रेस, भाजपा सरकार को प्रदेश की जनता से जुड़े मुद्दे उठाकर घेर रही है वहीं विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन भी कर रही है, पहले दिन गिरगिट का खिलौना लेकर दूसरे दिन दो विधायकों को भैंस के रूप में दिखाकर उनके सामने बीन बजाकर प्रदर्शन किया और आज तीसरे दिन गले में हरे पत्तों की माला पहनकर प्रदर्शन किया।
विधानसभा परिसर में नारेबाजी और प्रतिबंध को निषिद्ध किये जाने के आदेश के बावजूद कांग्रेस विधायक पिछले तीन दिनों से लगातार इसका उल्लंघन कर रहे हैं, मानसून सत्र में सरकार को जिन जिन मुद्दों पर घेरना है उसके हिसाब से चरणबद्ध तरीके से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक विरोध कर रहे हैं।
वन अधिकार पट्टों पर सरकार को घेरा
आज कांग्रेस विधायक गले में हरे पत्तों की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे, उन्होंने इस दौरान जमकर नारेबाजी की कांग्रेस का कहना है कि वन अधिकार पट्टों के माध्यम से जो कानूनी हक आदिवासियों को मिलना चाहिए, उसे भाजपा सरकार जानबूझकर टाल रही है। यह केवल संवैधानिक अधिकारों का हनन नहीं, बल्कि उनकी आजीविका, पहचान और संस्कृति पर हमला है।
हरे पत्तों की माला के साथ विधायकों का प्रदर्शन
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा आज विधानसभा परिसर में मानसून सत्र के तीसरे दिन विधायकदल के साथ पत्तों से बनी मालाएं पहनकर इस अन्याय के खिलाफ विरोध दर्ज किया। प्रदेश भर में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार, झूठे मुक़दमे, और उनकी ज़मीन छीनने के प्रयास लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
भाजपा सरकार आदिवासियों को वन पट्टों का अधिकार देना ही नहीं चाहती ।
प्रदेश में आदिवासियों के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विधानसभा में विधायकदल के साथ विरोध प्रदर्शन किया।
.
.
.@DrMohanYadav51 @INCIndia @INCMP #आदिवासी pic.twitter.com/AvKKqaI7Wl— Umang Singhar (@UmangSinghar) July 30, 2025





