2000 के नोट बदले जाने पर बोली कांग्रेस, BJP के राज में ये एक नया फ्रॉड, भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने की जाँच की मांग

कांग्रेस बोली- यहां एक गिरोह सक्रिय है, जो रोज 40 लाख के 2000 के नोट बदलवा रहा है, असली बात ये है कि ये किसी की ब्लैक मनी है, जो झुग्गी वालों की आड़ में व्हाइट हो रही है।

Atul Saxena
Published on -
2000 notes

Bhopal News : एक साल पहले 2023 में चलन से बाहर हुए 2000 के नोट राजधानी भोपाल की एक बस्ती के लोगों द्वारा बदले जाने की खबर बाहर आते ही सियासत शुरू  हो गई है, कांग्रेस ने RBI द्वारा बदले जा रहे इन नोटों की बाजार में मौजूदगी पर सवाल उठाये हैं और इसे एक फ्रॉड बताया है, उधर भोपाल के भाजपा सांसद ने भी इसे एक गंभीर मुद्दा बताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है, उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही इसके लिए कलेक्टर को पत्र लिखेंगे

भोपाल में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया बिल्डिंग के पीछे बसी राजीव नगर बस्ती के लोगों द्वारा रोज बड़ी संख्या में लाइन लगाकर 2000 के नोट बदले जाने के खुलासे के बाद प्रशासन के कान भी खड़े हो गए हैं, एक प्रतिष्ठित अख़बार के इस खुलासे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि 2023 में चलन से बाहर हो चुके 2000 ने नोट बस्ती के लोगों के पास इतनी बसी संख्या में कहाँ से आ रहे हैं, खुलासे में कहा गया है कि एक गिरोह सरकार की नाक के नीचे संगठित रूप से ये काम कर रहा है, नोट बदलने के बदले महिलाओं कमीशन मिलता है ये सब लंबे समय से चल रहा है।

उमंग सिंघार का आरोप ये किसी की ब्लैक मनी है, जिसे व्हाइट किया जा रहा है 

2000 के नोट बदले जाने के खुलासे के बाद कांग्रेस ने इस पर सवाल खड़े किये और सरकार पर निशाना साधा है, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पर लिखा-  BJP के राज में ये एक नया फ्रॉड है। भोपाल की RBI से लगी राजीव नगर झुग्गी बस्तियों में 2000 रुपये  के नोट कहां से आए, जो यहां के लोग रोज बदला रहे हैं यहां एक गिरोह सक्रिय है, जो रोज 40 लाख के 2000 के नोट बदलवा रहा है, असली बात ये है कि ये किसी की ब्लैक मनी है, जो झुग्गी वालों की आड़ में व्हाइट हो रही है।

नोट बदलवाने में किसी गिरोह के सक्रिय होने की आशंका 

कांग्रेस नेता ने लिखा-  19 मई 2023 को 2000 हजार के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था। लेकिन RBI के मुताबिक, 7,117 करोड़ मूल्य के नोट अभी भी लोगों के पास हैं। लगता है भोपाल का ये गिरोह उन्हीं नोटों को बदलवा रहा है राहुल गांधी ने नोटबंदी के दौरान सही कहा था कि यह देश की अर्थव्यवस्था के साथ सबसे बड़ा फ्रॉड है, चुनिंदा लोगों को फायदा देने के लिए यह किया जा रहा है। उनकी बात इस खुलासे से सही साबित हो गई।

कांग्रेस का सवाल – RBI चुप क्यों हैं 

उमंग सिंघार ने निशाना साधते हुए कहा कि आश्चर्य इस बात का कि RBI क्यों चुप है? इसकी जांच क्यों नहीं कराई जा रही ,अब तो MP सरकार को भी खबर हो गई होगी, वो पड़ताल कराएगी क्या? वैसे ये काम ED और CBI का है, पर ये एजेंसियां तो विपक्ष को टारगेट करते हुए BJP की गोद में बैठी हैं।

भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने की उच्चस्तरीय जाँच की मांग

उधर इस मामले में भोपाल के भाजपा सांसद आलोक शर्मा ने भी जाँच की मांग की है, एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ के एडिटर इन चीफ वीरेंद्र शर्मा से बात करते हुए आलोक शर्मा ने कहा कि ये राष्ट्र हित से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा है, इसकी उच्चस्तरीय जाँच होनी चाहिए, सांसद शर्मा ने कहा कि वे इसके लिए भोपाल कलेक्टर को पत्र लिखेंगे, उन्होंने कहा कि पुलिस को और प्रशासन को इस बात पर तत्काल संज्ञान लेकर ये पता करना चाहिए कि क्या कोई गैंग सक्रिय रूप से ये काम कर रहा है, आरबीआई को भी इसपर एक्शन लेना चाहिए।

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News