Bhopal News : राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक कंटेनर ई रिक्शा पर गिर गया। जिसके नीचे 5 लोग दब गए। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस व राहत बचाव दल को इसकी सूचना दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस व राहत बचाव की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद पांचों लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
अयोध्या नगर का मामला
दरअसल, मामला अयोध्या नगर थाना क्षेत्र का है। जब इंदौर से आ रहे कंटेनर के चालक की नींद लग गई। जिसके कारण यह बड़ा हादसा हो गया। जिसमें ई-रिक्शा पर सवार 5 यात्री घायल हो गए हैं जो कि कांस्टेबल की परीक्षा देने जा रहे थे। घायलों में एक युवती भी शामिल है। फिलहाल, सभी के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। खबर मिलते ही सभी के घरवाले मौके पर पहुंच गए हैं। जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।