भोपाल- ऊर्जा मंत्री के बंगले के सामने थाली बजाकर कीर्तन करेंगे संविदा बिजलीकर्मी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई संविदा बिजलीकर्मियों की बैठक में अब अनोखे तरीके से सरकार को जगाने का फैसला लिया है, मांगें पूरी नहीं होने पर अब  26 अप्रैल से संविदा बिजलीकर्मी ऊर्जा मंत्री प्रघुमन सिंह तोमर के बंगले पर भजन-कीर्तन कर थाली बजाएंगे। गौरतलब है कि संविदा नीति में संशोधन न होने की स्थिति में बिजली कंपनियों में लागू मार्च माह से महंगाई भत्ता 11% का लाभ 6 हजार बिजली संविदा अधिकारी कर्मचारियों को नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही 12 सूत्रीय मांगे भी संविदा बिजलीकर्मियों ने विभाग के मंत्री के सामने रखी थी लेकिन वह मांगे पूरी नहीं हुई।

यह भी पढ़ें… इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड : MP का देश में दूसरा स्थान, इंदौर ने जीते 6 अवार्ड

संविदा बिजलीकर्मी लगातार कई सालों से मांग कर रहे है कि संविदा अनुबंध को निरंतर 60 वर्ष तक किया जाए। 3 दिन का अंतर खत्म हो। इसके साथ ही कंपनी टू कंपनी गृह जिला ट्रांसफर नीति बनाई जाए। वही संविदा कर्मचारी का निष्कासन नियमित कर्मचारी के समान किया जाए। संविदा कर्मचारी का वार्षिक वेतन वृद्धि 3% किया जाए। वर्तमान में संविदा को 1% वार्षिक वेतन वृद्धि दिया जा रहा है। विद्युत संविदा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता साल में दो बार दिया जाए।चिकित्सा पूर्ति ,दुर्घटना बीमा, अनुकंपा नियुक्ति दी जाए। संविदाकर्मी को जोखिम भत्ता, नेशनल हॉलिडे, रात्रि कालीन हॉलीडे अलाउंस दिए जाए। संविदा कर्मचारी का एक्सीडेंटल मृत्यु उपरांत 4 लाख बीमा राशि से बढ़ाकर 50 लाख रुपए किया जाए। परीक्षण सहायक 2013 बेच को परीक्षण कराने के बाद नियमित किया जाए। संविदा पॉलिसी 2018 लागू होने के बाद पूर्व क्षेत्र एवं पश्चिम क्षेत्र कंपनी में NPS कटना बंद हो गया है पूर्व की भांति एनपीएस चालू किया जाए। संविदा कर्मचारी को वर्तमान वेतन का वास्तविक 90% दिया जाए। लाइन अटेंडेंट कर्मचारियों को आईटीआई पास होने के बाद भी चतुर्थ श्रेणी में रखा गया है, उन्हें तृतीय श्रेणी में किया जाए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur