MPPSC की परीक्षा में भील जनजाति को लेकर विवादित सवाल पर बवाल

भोपाल| मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा में एक सवाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है| रविवार को प्रदेश भर में हुई इस परीक्षा में भील जनजाति के लोगों को आपराधिक प्रवृत्ति का बताये जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं| वरिष्ठ आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे और व्यापम घोटाले के व्हिसिल ब्लोअर डॉ. आनद राय ने सोशल मीडिया पर इस को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है| 

राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा में एक प्रश्न में भील जनजाति को शराब में डूबी हुई जनजाति भी बताया है| इसमें उल्लेख किया गया है कि भीलो की आपराधिक प्रवृत्ति का एक प्रमुख कारण यह है कि यह सामान्य आय से अपनी देनदारियां पूरी नहीं कर पाते। फलतः धन उपार्जन की आशा में गैर वैधानिक तथा अनैतिक कामों में भी संलिप्त हो जाते हैं|  


About Author
Avatar

Mp Breaking News