MP Congress : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अमेरिका दौरे के बाद भारत लौट आये हैं लेकिन उनके द्वारा अमेरिका में भारत को लेकर दिए गए बयान अभी भी सियासी हलचल मचाये हुए हैं, राहुल गांधी ने अमेरिका में भारत के बारे में जो बातें कहीं उससे भारतीय जनता पार्टी के नेता आक्रोशित हैं और उनके हमले कर रहे हैं लेकिन इन हमलों में कुछ नेता शब्दों की मर्यादा भूल गए और राहुल पर विवादित टिप्पणी कर दी जिसका कांग्रेस मुखर होकर विरोध कर रही है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी के खिलाफ विवादित और अमर्यादित टिप्पणी करने वाले केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह और महाराष्ट्र की शिंदे शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, मप्र कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ये नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे और संरक्षण में आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं।
जीतू पटवारी टीटी नगर थाने में कराएँगे एफआईआर
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विरोध करते हुए आज एक वीडियो बयान जारी करते हुए कहा- मैं मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक-एक सिपाही से अनुरोध करना चाहता हूं कि आज 17 सितम्बर मंगलवार को वे बड़ी संख्या में एकत्रित हो और राहुल गांधी के लिए भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयानों के खिलाफ तहसील स्तर पर एफआईआर दर्ज कराएं, मैं ख़ुद भी आज शाम 4 बजे भोपाल के टीटी नगर थाने पर पहुँचकर भाजपा नेताओं के आपत्तिजनक बयानों के विरोध में मुक़दमा दर्ज कराऊँगा।
इन नेताओं ने राहुल गांधी पर की है विवादित टिप्पणी
आपको बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने देश विरोधी बातें करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी को सब्स्से बड़ा आतंकवादी कहा था, इसी तरह उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह ने भी राहुल पर विवादित टिप्पणी की थी तो महाराष्ट्र के शिंदे शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड ने राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी जिसके कारण कांग्रेस आक्रोशित है।
मैं मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक-एक सिपाही से अनुरोध करना चाहता हूं कि आज (मंगलवार, 17 सितंबर) को बड़ी संख्या में एकत्रित हों और श्री @RahulGandhi जी के ख़िलाफ़ भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयानों के खिलाफ तहसील स्तर पर एफआईआर दर्ज कराएं!
मैं ख़ुद भी आज शाम 4 बजे भोपाल के… pic.twitter.com/rAgLjl288S
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 17, 2024