गणेश, दुर्गा पंंडाल नहीं लगेंगे, स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री जिलों में नहीं जाएंगे

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट
कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच होने त्योहारों, उत्सवों को लेकर सरकार सतर्क है| जन्माष्टमी, गणेश उत्सव, दुर्गा जी के पंडाल, मोहर्रम जैसे बड़े कार्यक्रमों में सार्वजनिक रूप से झांकी पंडाल या बड़ी मूर्ति लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, सभी आयोजन घर के अंदर ही संपन्न किये जाएंगे| वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य में कोरोना संक्रमण के हालात और व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने इसके निर्देश दिए हैं|

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बताया कि सार्वजनिक रूप से और राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम वर्तमान में अभी प्रतिबंधित हैं| धार्मिक स्थानों में एक बार में 5 से अधिक लोग शामिल नहीं हो, सभी लोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। प्रदेश में आने वाले धार्मिक उत्सवों के दौरान सार्वजनिक रूप से पंडाल लगाने या मूर्ति स्थापना की इजाज़त नहीं होगी। सभी आयोजन घरों में ही सम्पन्न करने होंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News