MP में फिर कोरोना का बड़ा विस्फोट, 24 घंटे में मिले रिकार्ड 1869 नए मरीज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित (Corona Infection In Madhya Pradesh) मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, बीते 24 घंटों में 1869 मरीज बढ़े हैं, यह दूसरा मौका है जब प्रदेश में कोरोना का इतना बड़ा विस्फोट है। इससे पहले 7 सितंबर को प्रदेश में सबसे अधिक 1885 मरीज मिले थे। वहीं अब तक 1640 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 79192 हो गई है।

59850 लोग कोरोना से हुए स्वास्थ्य
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटो में 23992 सैंपलों की जांच की गई, जिसमे से 22123 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 1869 लोग संक्रमित पाए गए है। वहीं 101 लोगों की रिपोर्ट को रिजेक्ट कर दिया गया है। 1341 लोग स्वास्थ्य हो कर वापस घर पहुंचे है। अब तक पूरे प्रदेश से कुल 59850 लोग कोरोना से स्वास्थ्य हो चुके है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 31 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है, इसे मिला कर अब तक प्रदेश में कुल 1640 लोगों कोरोना से अपनी जान गवां चुके है। वहीं प्रदेश में अब कुल 17702 एक्टिव केस है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News